Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 May, 2025 12:58 PM

दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर दो वाहन चालकों का तांडव देखने को मिला है। मामूली टक्कर के बाद दोनों वाहन चालक आपस में भिड़ गए। इस घटना में एक वाहन चालक को चोट लगी है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर दो वाहन चालकों का तांडव देखने को मिला है। मामूली टक्कर के बाद दोनों वाहन चालक आपस में भिड़ गए। इस घटना में एक वाहन चालक को चोट लगी है। बीच एक्सप्रेसवे पर हो रहे इस तांडव को देखने के लिए वाहन चालक रुक गए और कुछ ने बीच बचाव का भी प्रयास किया, लेकिन दोनों ही नहीं माने। करीब आधे घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को किसी तरह से शांत कराया गया। इस घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर लोगों की भीड़ देखने को मिली जिसके कारण जाम लग गया। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
लोगों की मानें तो दो बाइक सवारों के बीच यह झगड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि गुड़गांव से दिल्ली की तरफ जाते हुए एक बाइक सवार दूसरे से टकरा गया। हालांकि टक्कर बहुत मामूली थी, लेकिन दोनों ही पक्षों के बीच पहले बहसबाजी हुई और बाद में यह बहसबाजी मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वाहन चालकों ने एक दूसरे पर हेल्मेट से भी वार किए जाने के साथ ही कपड़े भी फाड़ दिए गए हैं। हालांकि दोनों पक्षों के बीच लोगों ने बीच बचाव कराने का भी प्रयास किया,लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन बाद में एक बाइक सवार के साथ मौजूद महिला ने बीच बचाव कराया जिसके बाद मामला शांत हो पाया। इस घटना मे एक बाइक सवार के सिर पर चोट लगी और उसके सिर से खून भी बहने लगा।
वहीं, इस घटना को देखने के लिए वाहन चालकों की भीड़ जुटने लगी। काफी देर तक चले इस तांडव के कारण एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। वहीं, मामले में पुलिस की मानें तो किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत स्थानीय थाने में नहीं दी गई है। हालांकि वायरल वीडियो पुलिस तक जरूर पहुंचा है जिसकी जांच की जा रही है।