Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 14 Apr, 2025 08:11 PM

एयरगन दिखाकर सवारी को लूटने वाले ऑटो ड्राइवर व उसके साथी को गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा सेकटर-31 ने काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान पलवल के हथीन निवासी आमिर व मथुरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुस्तफा के रूप में हुई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): एयरगन दिखाकर सवारी को लूटने वाले ऑटो ड्राइवर व उसके साथी को गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा सेकटर-31 ने काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान पलवल के हथीन निवासी आमिर व मथुरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुस्तफा के रूप में हुई। आरोपियाें के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया ऑटो रिक्शा, एक एयरगन व छीना हुआ मोबाइल भी बरामद किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आपको बता दें कि 11 अप्रैल को एक व्यक्ति ने सिविल लाइन्स थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि वह 9 अप्रैल की रात को अपने दोस्त के साथ सुभाष चौक से कटारिया चौक की तरफ जा रहे थे। इस ऑटो में पहले से ही दो अन्य युवक बैठे थे। सिग्नेचर टावर के पास ऑटो ड्राइवर ने ऑटो को साइड में लगा दिया और पिस्तोल का डर दिखाकर उससे मोबाइल व 300 रुपए लेट लिए। इस शिकायत पर सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के लिए अपराध शाखा सेक्टर-31 को सौंपा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए इन दोनों आरोपियों को काबू किया गया है।