Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 May, 2023 10:11 PM

बिलासपुर थाना एरिया में स्कूटी साईड में करने को लेकर हुई कहासुनी पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ वाहन चालक पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने वाहन चालक को हमलावरों से छुड़ाया और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना एरिया में स्कूटी साईड में करने को लेकर हुई कहासुनी पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ वाहन चालक पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने वाहन चालक को हमलावरों से छुड़ाया और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर निवासी प्रेम लाल ने कहा कि वह गुडग़ांव में एक लॉजिस्टिक कंपनी में ड्राईवर की नौकरी करता है। वह सोमवार की सुबह अपनी गाड़ी को लोड करके आ रहा था। उसने पचगांव में जैसे ही अपनी गाड़ी घुमाई तो सामने एक युवक स्कूटी लेकर खड़ा था। जिससे स्कूटी साईड में करने के लिए थोड़ी कहासुनी हो गई। जिसके बाद प्रेम लाल गाड़ी लेकर अपने ऑफिस बिलासपुर के लिए निकल गया। जैसे ही वह हाईवे किंग होटल के सामने पहुंचा। पीछे से स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक आए और उन्होंने रॉड व हेलमेट से प्रेम लाल से मारपीट शुरु कर दी। उन्होंने स्कूटी को प्रेम लाल की गाड़ी के आगे लगा दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। जिसमें उसके चार दांत टूट गए और सिर भी फट गया। शोर-शराबा सुनकर वहां लोग एकत्रित हुए और पीडि़त को छुड़ाते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया।