Edited By Manisha rana, Updated: 05 Jul, 2023 09:11 AM

रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर असाही पुल पर बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया जहां ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा ट्रॉला उसमें जा घुसा और चालक शीशे से बाहर निकलकर टायर के नीचे आ गया। चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
रेवाड़ी : रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर असाही पुल पर बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया जहां ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा ट्रॉला उसमें जा घुसा और चालक शीशे से बाहर निकलकर टायर के नीचे आ गया। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर का ट्रक माल भरकर दिल्ली की तरफ जा रहा था, जबकि उसके पीछे-पीछे एक नागालैंड रजिस्ट्रेशन नंबर का एक ट्रॉला चल रहा था। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कसौला थाना की सीमा में जब दोनों वाहन असाही पुल पर पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे पीछे चल रहे ट्रॉला के चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉला ट्रक के अंदर जा घुसा। टक्कर लगते ही शीशे को चीरते हुए ट्रॉला का चालक बाहर उछलकर ट्रक के नीचे आ गया।
पंजाब का रहने वाला था मृतक
मृतक ट्राला चालक पंजाब के जिला गुरदासपुर निवासी हरपाल सिंह था। हरपाल सिंह काफी लंबे समय से ट्रॉला पर बतौर चालक कार्यरत था। पुलिस ने आरोपी हाइवा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)