Edited By Isha, Updated: 12 Feb, 2025 05:04 PM

करनाल में आज 12 फरवरी बुधवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया
कुरूक्षेत्र(रणदीप) : करनाल में आज 12 फरवरी बुधवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसके अलावा मृतक की जेब से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कुरुक्षेत्र के शवगृह में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अजय शर्मा के रूप में हुई है। अजय मेरठ का रहने वाला था और ग्रेटर नोएडा में जॉब करता था। पुलिस का कहना है कि अजय आज अपनी क्रेटा गाड़ी में नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन पर आया था। अजय ने अपनी गाड़ी को स्टेशन के बाहर ही खड़ा कर दिया था। जिसके बाद अजय स्टेशन के अंदर आ गया। उस वक्त स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी। अजय पैसेंजर ट्रेन के अंदर से होते हुए दूसरे ट्रैक पर पहुंच गया। तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर अजय ने अपनी जान दे दी।
मामले के बारे में पता लगने के बाद जीआरपी कुरुक्षेत्र घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट, मोबाइल फोन और गाड़ी की चाबी मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों फोन एक्टिव थे। पुलिस जब घटनास्थल का निरीक्षण कर रही थी,तब मृतक के फोन पर कॉल भी आया था। पुलिस को कॉल करने वाले व्यक्ति ने मृतक के बारे में बताया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट मृतक ने लिखा है कि, 'मेरी गर्ल फ्रेंड ने सुसाइड कर लिया था। जिससे आहत होकर मैं भी सुसाइड कर रहा हूं। मेरी कार को मेरे घर तक पहुंचा देना।'