Edited By Manisha rana, Updated: 08 Apr, 2021 12:28 PM
करनाल के इंद्री रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक की मौत व 3 लोग घायल हो गए...
करनाल (विकास) : करनाल के इंद्री रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक की मौत व 3 लोग घायल हो गए।

गौरतलब है कि करनाल से इंद्री स्टेट हाइवे पर पिछले 7 साल से हाइवे को चौड़ा करने का काम चल रहा है लेकिन आज तक वो काम पूरा नहीं हुआ। जिस वजह से रोजाना हाइवे पर कोई न कोई हादसा होता रहता है और देर रात भी बलड़ी गाँव के नजदीक एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिस में दोनों ट्रक बुरी तरह से सड़क के बीचों बीच पलट गए और ट्रक में लोड कोल्ड्रिंक की बोतल सड़क के बीच फैल गई। इस ट्रक हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई और उसमें सवार अन्य 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे के बाद सड़क पर काफी लम्बा जाम लग गया है और पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाने के प्रयास कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)