मातूराम हलवाई पर फायरिंग के विरोध व्यापारियों ने दी अब हरियाणा बंद की कॉल, आज गोहाना 'ठप' होने से हिला प्रशासन

Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Jan, 2024 07:15 PM

traders call for haryana bandh to protest against firing on maturam halwai

अंधाधुंध फायरिंग व फिरौती के खिलाफ मंगलवार को व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया था। जिसके चलते पूरे गोहाना शहर में बंद व्यापक असर देखने को मिला। इस बंद ने पुलिस को घुटने के बल ला दिया। पुरानी अनाज मंडी के अग्रसेन चौक...

गोहाना(सुनील जिंदल): अंधाधुंध फायरिंग व फिरौती के खिलाफ मंगलवार को व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया था। जिसके चलते पूरे गोहाना शहर में बंद व्यापक असर देखने को मिला। इस बंद ने पुलिस को घुटने के बल ला दिया। पुरानी अनाज मंडी के अग्रसेन चौक में शाम के समय दोबारा जुटे व्यापारियों के बीच एसीपी प्रथम नरेंद्र खटाना पहुंचे। उनके आग्रह पर व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तार के लिए 5 फरवरी तक का समय दिया है।  

PunjabKesari

यह समय इस शर्त पर दिया गया है कि लाला मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग के आरोपियों को पकड़ने के लिए एक एसआईटी का गठन किया जाएगा। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि तय वक्त तक बदमाशों के न पकड़े जाने पर 6 फरवरी को पूरा हरियाणा बंद होगा।

मंगलवार की सुबह पहले व्यापारी उक्त चौक में एकत्र हुए। वहां से उनका जुलूस अंबेडकर चौक में पहुंचा। लेकिन दोनों चौकों में पुलिस या प्रशासन का कोई छोटा या बड़ा अधिकारी अथवा सत्तारूढ़ भाजपा का कोई शीर्षस्थ नेता नहीं पहुंचा। इससे व्यापारी नाराज थे। शाम के समय अगली रणनीति तय करने के लिए पुन: जो बैठक अग्रसेन चौक में हुई। उसमें एसीपी प्रथम नरेंद्र खटाना भी पहुंचे। खटाना के साथ सोनीपत जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुशील मलिक भी पहुंचे।

व्यापारियों ने पुलिस और प्रशासन पर जमकर सवालों की बौछार की। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सवाल किया कि अब तक बीते 10 दिन में पुलिस ने बदमाश पकड़ने के लिए क्या किया है। यहीं नहीं पुलिस द्वारा मांगे जा रहे अतिरिक्त समय में क्या करने का प्लान है। बदमाशों के चित्र सार्वजनिक करो, फायरिंग में इस्तेमाल उनकी बाइक का नंबर पुलिस बताए। उन्होंने कहा कि हमें रिजल्ट चाहिए चाहे आप सीआरपीएफ लगाओ या आर्मी बुलाओ।

PunjabKesari

बैठक की अध्यक्षता व्यापारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद सहरावत ने की। संजय दूहन ने कहा कि जनता को कमेटियों में न उलझाया जाए। अगर सिटी थाने की पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पा रही है तो केस को स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एस.आई.टी.) को सौंप दिया जाए।

इसके बाद सोनीपत भाजपा के उपाध्यक्ष और नगर परिषद की चेयरपर्सन इंद्रजीत विरमानी माइक पर आए। उन्होंने दावा किया कि आला अफसरों से एसीपी प्रथम की बात हो गई है। आला अधिकारियों ने एसआईटी के गठन की मांग मंजूर कर दी है। विरमानी ने कहा कि पुलिस को कुछ वक्त की जरूरत है। उन्होंने व्यापारियों से पूछा कि क्या पुलिस को वक्त दे दें। इस पर सोमवार यानी 5 फरवरी तक का समय देने पर सहमति बन गई।

लेकिन इंद्रजीत विरमानी ने नरेंद्र खटाना से कहा कि वह खुद माइक पर आएं। खटाना ने माइक संभाला। उन्होंने तसदीक की कि एस.आई.टी. के गठन की मांग बड़े अफसरों ने मान ली है। ए.सी.पी. ने कहा कि पुलिस की कोशिश रहेगी कि 7 दिन का वक्त पूरा होने से पहले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाए।

व्यापारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद सहरावत ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर पुलिस ने अपना वायदा पूरा नहीं किया, अगले मंगलवार को 6 फरवरी को गोहाना में व्यापारी फिर से अग्रसेन चौक में इकट्ठे होंगे। उन्होंने कहा कि उसके बाद बंद अनिश्चितकाल के लिए होगा तथा अकेला गोहाना नहीं, पूरा हरियाणा बंद होगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!