Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Dec, 2024 05:42 PM
गोहाना में गांव भंडेरी में खेतों में काम करते समय एक 37 वर्षीय किसान की मौत हो गई। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना में गांव भंडेरी में खेतों में काम करते समय एक 37 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक किसान गांव भंडेरी गांव का रहने वाला था। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बीते रात को 37 वर्षीय किसान विनोद गेहूं के खेत में पानी देने के लिए गया था। रात के समय ठंड ज्यादा होने से खेतों में पानी देते समय विनोद की तबीयत खराब हो गई, जिसे तुरंत गोहाना के नागरिक हस्पताल में लेकर आया गया, जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक किसान के परिजन ने बताया कि विनोद रात को गेहूं के खेत में पानी देने के लिए गया था और ठंड लगने से उसकी मौत हो हुई है। विनोद की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। बता दें किसान विनोद अपने परिवार में एकलौता कमाने वाला था। इसके दो छोटे छोटे बच्चे थे।
इस मामले को लेकर एएसआई आनद ने बताया कि देर रात अज्ञात कारणों के चलते एक 37 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक अपने भतीजे के साथ खेतों में पानी देने के लिए गया था। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। साथ में इस मामले में परिजनों के बयान पर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)