13 मंडियों में कुल 279843 मीट्रिक टन धान की खरीद

Edited By Manisha rana, Updated: 16 Oct, 2020 04:01 PM

total procurement of 279843 mt paddy in 13 mandis

उपायुक्त मुकुल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि किसानों व आढ़तियों के सहयोग से प्रथम अक्तूबर 2020 से जिला की सभी मण्डियों में धान की खरीद शुरू की गई हैं और 14 अक्तूबर तक जिला की सभी 13 मंडियों में कुल 279843 मीट्रिक टन धान...

 

यमुनानगर (ब्यूरो) : उपायुक्त मुकुल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि किसानों व आढ़तियों के सहयोग से प्रथम अक्तूबर 2020 से जिला की सभी मण्डियों में धान की खरीद शुरू की गई हैं और 14 अक्तूबर तक जिला की सभी 13 मंडियों में कुल 279843 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खरीदे गए धान में ग्रेड-ए किस्म का 279700 मीट्रिक टन, मूछल 21 मीट्रिक टन तथा पूसा-1509 किस्म का 122 मीट्रिक टन धान शामिल है।

उन्होंने बताया कि जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले नियंत्रक विभाग द्वारा 154469 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 54139 मीट्रिक टन, हरियाणा भण्डारण निगम द्वारा 71092 मीट्रिक टन तथा मीलर्स व डीलर्स द्वारा 143 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर अनाज मण्डी में 20900 मीट्रिक टन, छछरौली अनाज मण्डी में 30473 मीट्रिक टन, गुमथला राव मण्डी में 3175 मीट्रिक टन, जगाधरी अनाज मण्डी में 40375 मीट्रिक टन, जठलाना अनाज मण्डी में 2130 मीट्रिकटन, खारवन अनाज मण्डी में 5330 मीट्रिक टन, प्रताप नगर अनाज मंडी में 560905 मीट्रिक टन, सरस्वती नगर अनाज मण्डी में 53269 मीट्रिक टन, रादौर अनाज मण्डी में 28173 मीट्रिक टन, रणजीतपुर अनाज मण्डी में 9883 मीट्रिक टन, रसूलपुर अनाज मंडी में 8979 मीट्रिक टन, सढौरा अनाज मण्डी में 19918 मीट्रिक टन तथा यमुनानगर अनाज मण्डी में 333 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने किसानों से अपील की हैं कि किसान मंडी में अपनी धान की फसल सुखाकर ही लाए ताकि किसानों को फसल का सही समय पर तथा उचित मुल्य मिल सके। क्योकि इस वर्ष खरीद कार्य ई-खरीद प्रणाली के तहत खरीद कार्य हो रहा है जिसके लिए आवश्यक है कि किसान फसल लेकर मण्डी में आऐ तो अपना आधार कार्ड या मोबाईल साथ लेकर क्योंकि गेट पास तभी कटेगा जब किसान के पास आनलाईन ई-खरीद प्रक्रिया के तहत ओ.टी.पी. इन्द्राज होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!