Edited By Manisha rana, Updated: 30 Sep, 2024 08:46 AM
हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर होम वोटिंग का आज आखिरी दिन है। इस वोटिंग प्रक्रिया के तहत सूबे के 85 साल से अधिक और दिव्यांग वोटर की होम वोटिंग की प्रक्रिया में शामिल होंगे।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर होम वोटिंग का आज आखिरी दिन है। इस वोटिंग प्रक्रिया के तहत सूबे के 85 साल से अधिक और दिव्यांग वोटर की होम वोटिंग की प्रक्रिया में शामिल होंगे। 85 वर्ष आयु से अधिक तथा दिव्यांगजन मतदाताओं द्वारा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास आवेदन दिए गए थे। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव देने पर 85 वर्ष से अधिक आयु के 9596 तथा 2600 दिव्यांग वोटरों को होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है।
चुनाव में 27,866 EVM का होगा यूज
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि इन चुनावों के लिए रिजवर्ड ईवीएम सहित कुल 27,866 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का उपयोग होगा। इसके साथ ही, 24,719 कंट्रोल यूनिट तथा 26,774 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। वीवीपैट में मतदाता अपने द्वारा दिए गए वोट को देख सकता है।
20 हजार से अधिक बने हैं मतदान केंद्र
पंकज अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इनमें से 144 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 115 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा, 114 मतदान केंद्र यूथ कर्मचारियों तथा 87 मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)