Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Oct, 2023 08:42 PM

जिले के खरखौदा में पुलिस एनकाउंटर होने की खबर आ रही है। खरखौदा के गांव सिसाना के पास नहर पर पुलिस एनकाउंटर में तीन युवकों गोली लगी है। तीनों घायल युवकों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों...
सोनीपत(सन्नी मलिक): जिले के गांव हरसाना में पंजाब के रहने वाले गैंगस्टर दीपक मान की हत्या से आखिरकार पुलिस ने पर्दा उठा ही दिया। सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने दीपक हत्याकांड की जनता से जांच कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार आरोपी का गढ़ी सिसाना में हैं। जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए गांव घड़ी सिसाना में डेरा डाल दिया। चारों आरोपी वहां से भागने लगे और उन्होंने सोनीपत की एंटी गैंगस्टर यूनिट पर फायर भी किया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें चेतन ओजस और मनजीत के पैर में गोली लगी। जबकि जगबीर को पुलिस ने काबू कर लिया।
पंजाब के रहने वाले गैंगस्टर दीपक मान की हत्या को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को सोनीपत की एंटी गैंगस्टर यूनिट को गांव गढ़ी सिसाना के खेतों में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार एंटी गैंगस्टर यूनिट को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक मान की हत्या को अंजाम देने वाले चार बदमाश मंजीत, चेतन, जगबीर गांव के रहने वाले हैं। इनका एक भांजा ओजस गांव के खेतों में है। चारों बाइक से फरार होने जा रहे हैं, सूचना पर सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट में चारों का पीछा किया तो चारों ने पुलिस पर गोली चला दी। लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मनजीत ओजस और चेतन के पैर में गोली लगी। गोली लगने के बाद चारों एक खेत में भागने लगे तो पुलिस ने एक बार फिर उन पर फायर किया तो चारों वहीं गिर गए। चारों के हाथों में अवैध हथियार थे और गोली लगने के बाद चारों कहराते हुए नज़र आए।

सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट में चेतन मनजीत और ओजस को इलाज के लिए खरखोदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जबकि जगबीर से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने चारों के कब्जे से तीन अवैध हथियारों के साथ-साथ कोई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। चारों के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। प्रियव्रत फौजी गैंगस्टर के गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। सूत्रों से पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बरार के कहने पर ही दीपक मान की हत्या की है।

इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि एंटी गैंगस्टर यूनिट और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है। जिसमें पुलिस में चार बदमाशों को काबू किया है। जिनके नाम चेतन ओजस जगबीर और मनजीत है चेतन ओजस और मनजीत को मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगी है। जबकि जगबीर को हमने गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों ने ही दीपक मान नाम के गैंगस्टर की हत्या की है, जगबीर से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही इस पूरे मामले में खुलासा कर दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)