अमेरिका से फतेहाबाद के तीन लोग डिपोर्ट, पिछले महीने ही डंकी के रास्ते पहुंचा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Feb, 2025 08:18 PM

three people from fatehabad deported from america

अमेरिका की ओर से डिपोर्ट किए गए प्रवासी भारतीयों में तीन लोग फतेहाबाद जिले के हैं। इनमें एक भूना, एक गांव दिगोह और तीसरा गांव चुहड़पुर से है।

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): अमेरिका की ओर से डिपोर्ट किए गए प्रवासी भारतीयों में तीन लोग फतेहाबाद जिले के हैं। इनमें एक भूना, एक गांव दिगोह और तीसरा गांव चुहड़पुर से है। डिपोर्ट की सूचना मिलने के बाद से इनके परिवार में भी खलबली मची हुई है। डिपोर्ट हुए जिले के तीनों लोगों में भूना निवासी गुरनाम सिंह, गांव दिगोह निवासी गगनप्रीत और गांव चुहड़पुर निवासी अजय शामिल हैं।

गांव दिगोह में गगनप्रीत के घर पर परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए पड़ोसी आ रहे हैं, वहीं रिश्तेदार फोन पर जानकारी ले रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिका ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों का जबरन डिपोर्ट कर दिया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर अमृतसर के एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब के 30, हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग शामिल हैं। 

गांव दिगोह के सरपंच हरसिमरन सिंह ने बताया कि गांव के ही सुखविंद्र सिंह उर्फ काला का 24 वर्षीय बेटा गगनप्रीत सिंह सितंबर 2022 में इंग्लैंड स्टडी वीजा पर गया था। परिवार के पास साढ़े तीन एकड़ जमीन थी। इसमें से ढाई एकड़ जमीन बेचकर परिवार ने बेटे को विदेश भेजा था। अविवाहित गगनप्रीत अपने पिता का इकलौता बेटा है। उसकी एक 20 साल की छोटी बहन है, जो पढ़ाई कर रही है।

पिछले महीने ही डंकी के रास्ते गया था अमेरिका

ग्रामीणों के अनुसार, पिछले महीने ही गगनप्रीत डंकी के रास्ते अमेरिका में गया था ताकि वहां काम कर सके और परिवार की सहायता के लिए पैसे भेज सकें। मगर इसी बीच वह डिपोर्ट कर दिया गया है। परिवार गगनप्रीत से बात करने को बेहद उत्सुक है। गगनप्रीत सिंह के पिता सुखविंद्र सिंह उर्फ काला परिवार के पालन-पोषण के लिए पशुपालन का काम करते हैं। उन्होंने घर में पांच-छह भैंस रखी हुई, जिनका दूध बेचकर घर का गुजारा चलाते हैं। गगनप्रीत की मां गृहिणी है, जो पशुपालन के काम में भी हाथ बंटाती है।

20 दिन पहले ही हुई आखिरी बार बातचीत

सरपंच के अनुसार परिवार की आखिरी बार गगनप्रीत के साथ 20 दिन पहले फोन पर बातचीत हुई थी। उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। अब डिपोर्ट की बात सुनने के बाद परिवार बेहद चिंताग्रस्त है। मां-बाप मीडिया से बातचीत करने में भी झिझक रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!