Edited By Manisha rana, Updated: 20 Aug, 2023 04:42 PM

पानीपत जिले में आज बड़ा हादसा हो गया यहां 45 मिनट में तीन लोगों की अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। राहगीरों ने हादसों की सूचना जीआरपी को दी।
पानीपत : पानीपत जिले में आज बड़ा हादसा हो गया यहां 45 मिनट में तीन लोगों की अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। राहगीरों ने हादसों की सूचना जीआरपी को दी। मौके पर पहुंच जवानों ने शव कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिए। मृतकों में एक ऑटो चालक है। फिलहाल दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
पहला मामला: आज सुबह 55 वर्षीय साइकिल सवार अधेड़ जाटल रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पार करने का प्रयास कर रहा था। तभी डाउन रुट की दादर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। साइकिल सवार अधेड़ का शव घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूर मिला। शरीर पर कमीज के अलावा कोई कपड़ा नहीं मिला। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
दूसरा मामला: हरिनगर का 23 वर्षीय वासु ऑटो चलाता था। ऑटो की किस्त नहीं भर पाया तो तीन दिन पहले ऑटो फाइनेंस कंपनी ने छीन लिया। बेरोजगार हुआ तो आज सुबह घर से ताऊ देवी लाल पार्क में घूमने निकल गया। सुबह साढ़े आठ बजे लौटते समय पार्क के पास रेलवे ट्रैक पर झेलम एक्सप्रेस की स्पीड़ का अंदाजा नहीं लगा सका और ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीसरा मामला: समालखा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह आठ बजे लगभग 40 वर्षीय एक युवक ने रेलवे लाइन पार करने की कोशिश की। अप रूट की शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को देख युवक हड़बड़ा गया। ट्रेन के नीचे आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)