Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 Jul, 2025 08:51 PM

बुधवार को हुई बरसात से हुए जलभराव के दौरान करंट लगने से अलग-अलग एरिया में तीन युवकों की मौत हो गई। इनमें दो युवकों की मौत बिजली के पोल में करंट लगने से हुई है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बुधवार को हुई बरसात से हुए जलभराव के दौरान करंट लगने से अलग-अलग एरिया में तीन युवकों की मौत हो गई। इनमें दो युवकों की मौत बिजली के पोल में करंट लगने से हुई है। वहीं एक युवक को दुकान के शटर से करंट लगा है। बृहस्पतिवार को शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के विश्वास नगर निवासी अक्षत जैन गुरुग्राम के वाटिका सिटी सेक्टर-49 में किराए रहते थे। वह निजी कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर थे। बीते बुधवार की रात करीब नौ बजे वह सेक्टर-49 में जिम करने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस कमरे की ओर जा रहा था। घासोला गांव के रोड पर बिजली के पोल में करंट होने से अक्षत जैन उसकी चपेट में आ गया। राहगीरों ने अक्षत को निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अक्षत के परिजनों ने सेक्टर-50 थाने में दी शिकायत में बिजली विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
वहीं सेक्टर-17/18 थाना क्षेत्र में जेनपैक्ट चौक के पास यूपी के फर्रुखाबाद निवासी पवन कुमार गुरुग्राम के सुखराली में रह रहा था। वह जेनपैक्ट चौक पास से गुजर रहा था। इस दौरान उसका हाथ पोल व वहां खड़ी रेहड़ी में लग गया। अर्थिंग की वजह से उसे करंट लग गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पवन को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा न्यू कॉलोनी थाना एरिया में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी प्रशांत (23 वर्ष) गुरुग्राम के अर्जुननगर में अपने ताऊ के लडक़े पास आया हुआ था। जब वह बाइक से उतरकर चलने लगा तो पड़ोस की दुकान के शटर से उसका पैर छू गया। शटर में करंट उतरा हुआ था। इससे उसकी मौत हो गई।