Edited By Naveen Dalal, Updated: 20 May, 2019 03:51 PM

देश व प्रदेश में हजारों युवा बेरोजगार घूम रहे है इसी का फ़ायदा उठाकर कुछ लोग ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिये सरकारी नौकरी लगवाने के नाम...
गोहाना (सुनील जिंदल): देश व प्रदेश में हजारों युवा बेरोजगार घूम रहे है इसी का फ़ायदा उठाकर कुछ लोग ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिये सरकारी नौकरी लगवाने के नाम लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं।ऐसा ही मामला गोहाना से सामने आया हैं जहां स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलिज में आउट सोर्स पर काम करने वाले युवक विक्रम से ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिये सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी की गई है। पीड़ित युवक विक्रम ने खानपुर में स्थित महिला थाना में एक शिकायत दी जिस पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ आईटी सेल व ठगी का मामला दर्ज करवाया है।
मामले की जांच कर रही गोहाना की डीएसपी सुशीला कुमारी ने बताया गोहाना के खानपुर गांव में स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलिज में आउट सोर्स पर काम करने वाले युवक विकर्म ने शिकायत थी है। जिसमें बताया था कि उसे सरकरी नौकरी लगवाने के नाम पर ऑनलाइन फार्म भरवाकर हजारों रुपए की ठगी की है। इस पर आईटी सेल व ठगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जबकि इससे युवक विक्रम ने पुलिस को फोन पर किसी अज्ञात दवारा पांच लाख की धमकी देने की बात कही थी। लेकिन बाद में जांच के दौरान पाया की इससे किसी ने नौकरी लगवाने ने नाम पर 50 हजार तक की ठगी की गई हलाकि पुलिस जांच के दौरान पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।