प्राइवेट स्कूल में दाखिले के लिए ये है अंतिम तारीख, Admission के लिए इन शर्तों का रखें ध्यान

Edited By Isha, Updated: 21 Mar, 2025 11:08 AM

this is the last date for admission in private school

हरियाणा में चिराग योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत बार कक्षा 3 की बजाय कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों को योजना का फायदा मिलेगा। प्रदेश के सभी स्कूलों

चंडीगढ़: हरियाणा में चिराग योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत बार कक्षा 3 की बजाय कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों को योजना का फायदा मिलेगा। प्रदेश के सभी स्कूलों में कक्षा-वार सीटों की पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट और पोर्टल पर दी गई है। इन सीटों पर दाखिले के लिए 31 मार्च तक आवेदन कर सकते है।

दाखिला प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संबंधित स्कूलों में विभागीय नामिनी नियुक्त करेंगे। नामिनी के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी, सरकारी स्कूल के प्राचार्य, मुख्याध्यापक, पीजीटी या शिक्षक को नामित किया जाएगा। 

 
ये शर्तं है लागू
योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (एहर) के उन्हीं बच्चों को मिलेगा, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए या उससे कम होगी। यह आय परिवार पहचान पत्र से सत्यापित होगी। केवल वे ही छात्र पात्र होंगे, जिन्होंने पिछले शैक्षणिक सत्र में किसी सरकारी स्कूल में पढ़ाई की हो।आवेदन केवल वर्तमान खंड (ब्लॉक) के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में उपलब्ध सीटों के लिए किया जा सकता है। अभ्यर्थी एक से अधिक स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन किए गए स्कूलों से रसीद प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सफल छात्रों को पिछले सरकारी स्कूल से स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (रछउ) लेना अनिवार्य होगा। दाखिले के लिए फैमिली आईडी अनिवार्य होगी। विद्यालयों को दाखिल छात्रों का डेटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करना होगा और दाखिले की अंतिम तिथि के 15 दिनों के भीतर इसकी सूचना विभाग को देनी होगी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!