Edited By Gourav Chouhan, Updated: 28 Dec, 2022 04:26 PM

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कौशल रोजगार निगम को लेकर जवाब दिया। इस दौरान सीएम मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने सामने आ गए।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन का कार्यवाही जारी है। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सीएम मनोहर लाल के बीच हुई शायरी के बाद हुड्डा ने गन्ने के भाव में बढ़ोतरी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पंजाब के बराबर दाम भी किसानों को नहीं दे रही है। वहीं मुख्यमंत्री ने भी इस पर जवाब दिया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस विधायकों के साथ यह कहते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया कि जब सरकार गन्ने के दाम नहीं बढ़ा सकती तो उनका सदन की कार्यवाही में बैठने का कोई फायदा नहीं है।
तीसरे दिन की कार्यवाही की बड़ी अपडेट्स
-
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार के सामने मांग रखते हुए कहा कि हरियाणा के किसानों के हित के लिए गन्ने के भाव में बढ़ोतरी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब भी गन्ने के भाव हम से ज्यादा दे रहा है। हुड्डा ने कहा कि राज्य के किसानों को पंजाब के बराबर गन्ने के भाव मिलने चाहिए। इस पर सीएम ने कहा कि वह एक कमेटी बनाने की घोषणा कर रहे हैं, जो 15 दिन में इस मामले का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद ही सरकार गन्ने का भाव बढ़ाने को लेकर फैसला लेगी। इसके बाद हुड्डा ने जोर देकर मुख्यमंत्री से पूछा कि गन्ने का भाव बढ़ाएंगे या नहीं। मुख्यमंत्री ने मना किया तो हुड्डा ने कांग्रेसी विधायकों के साथ सदन की कार्यवाही की बहिष्कार करते हुए वॉकआउट कर दिया।
-
अभय चौटाला के वॉकआउट करने के बाद नेता प्रतिपक्ष और सीएम मनोहर लाल के बीच शायरी वार शुरू हो गया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह कहते हुए इस पर सीएम और पूर्व सीएम के बीच शायरी का दौर हो गया। नेता प्रतिपक्ष ने यह कहा, "चमन को सींचने में कुछ पत्तियां झड़ गई होंगी, यही इल्जाम लग रहा है हम पर बेवफाई का, चमन को रौंद डाला जिन्होंने अपने पैरों से, वही दावा कर रहे हैं इस चमन की रहनुमाई का। " इसके बाद दोनों ओर से एक के बाद एक कई शायरी आई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत में कहा कि, "मेरी खामोशियों का लिहाज कीजिए, मेरे लफ्ज आप से बर्दाश्त नहीं होंगे।"
-
किसानों पर दर्ज मुकदमों को लेकर चर्चा करने के लिए इनेलो विधायक अभय चौटाला और कांग्रेस के विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया था। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मुद्दे पर चर्चा करने से मना कर दिया कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बाद अभय चौटाला और कांग्रेस विधायकों ने चर्चा को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह कादियान, किरण चौधरी, बीबी बतरा ने डिप्टी स्पीकर गंगवा पर हमला बोल दिया। विधायक कादियान ने तो डिप्टी स्पीकर पर सरकार के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया। विरोध करते हुए अभय चौटाला बेल में पहुंच गए। इस बीच गृह मंत्री ने हंसते हुए कहा कि अभय जी, आपको दादा बनने की मुबारक हो।
-
महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने शून्य काल में बोलते हुए प्रदेश सरकार के सबका साथ सबका विकास के नारे पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी विधायकों को अपने हलके में विकास करवाने के लिए 5-5 करोड़ रुपए की ग्रांट देने की बात कही थी। उनके जिले के तीनों भाजपा विधायकों को इस ग्रांट का पैसा मिल चुका है, जबकि उन्हें 5 करोड़ रुपए की राशि अब तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार को सभी विधायकों को समान समझना चाहिए।
-
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सदन में सिवरेज और खुले में हुए जलभराव से हुई मौतों को लेकर सवाल पूछा। इस पर मंत्री कमल गुप्ता ने बताया कि फरीदाबाद में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि शहर में अकेले क्यूआरजी अस्पताल सीवरेज की सफाई करने के दौरान 4 सीवरमैनों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि मंत्री कमल गुप्ता द्वारा सदन में दी गई जानकारी गलत है। इस पर स्पीकर गुप्ता ने कहा कि सदन में सभी मंत्री सही जानकारी दें। साथ ही यह भी कहा कि जो भी अधिकारी सदन में गलत जानकारी दे रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे अन्य अधिकारी भी सबक ले सकें।
दूसरे दिन की कार्यवाही में हावी दिखा विपक्ष
-
कौशल रोजगार निगम को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद सदन में एक बार फिर से उस वक्त हंगामा हो गया, जब शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक टिप्पणी कर दी। दरअसल गुप्ता ने कहा कि सरकार ने 31 दिसंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स भरने पर मिल रही छूट को लेकर होर्डिंग लगाए हुए थे। कांग्रेस नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन पोस्टरों को फाड़ दिया और होर्डिंग के ऊपर यात्रा के पोस्टर लगा दिए। मंत्री की इस बात पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। कुछ कांग्रेसी विधायक बेल में आकर नारेबाजी करने लगे। इस पर कमल गुप्ता और कुछ अन्य भाजपा विधायकों ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। विधानसभा स्पीकर ने मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत करवाया। स्पीकर गुप्ता ने मंत्री कमल गुप्ता को हिदायत देते हुए कहा कि पोस्टर फाड़ने के मुद्दे को लेकर कानूनी प्रक्रिया अपनाओ, सदन में इस पर चर्चा नहीं की जा सकती।
-
सत्र के दूसरे दिन पर की कार्यवाही जारी है। इस दौरान कौशल रोजगार निगम में भर्ती प्रक्रिया को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कौशल रोजगार निगम को लेकर जवाब दिया। इस दौरान सीएम मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने सामने आ गए। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि कांग्रेस नेताओं ने सदन के वॉकआउट कर दिया, हालांकि कुछ देर बाद नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस विधायकों के साथ सदन में वापस लौट आए।
-
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने शून्यकाल के दौरान पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पड़ोसी राज्यों ने ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने के फैसले पर मुहर लग गई है। प्रदेश सरकार को भी पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना चाहिए। इसी के साथ कुंडू ने अपने हलके में जलभराव से खराब हुई फसलों के मुआवजे का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इससे पहले वाले सत्र में भी उपमुख्यमंत्री ने समय पर मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन इसके बावजूद अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है। इसी के साथ विधानसभा की कई मांगों को लेकर बलराज कुंडू ने आवाज उठाई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)