सोनीपत में छत तोड़कर घुसे चोर, गैस कटर से की एटीएम को काटने की कोशिश

Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Jan, 2025 06:43 PM

thieves tried to cut atm with gas cutter in sonipat

बहादुरगढ़ हाईवे पर बीसवां मील के पास चोरों ने निजी फाइनेंस कंपनी के एटीएम का गैस कटर से काटने की कोशिश कर डाली। एटीएम संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोनीपत (सन्नी मलिक): बहादुरगढ़ हाईवे पर बीसवां मील के पास चोरों ने निजी फाइनेंस कंपनी के एटीएम का गैस कटर से काटने की कोशिश कर डाली। चोर एटीएम कक्ष की छत तोड़कर अंदर घुसे थे। हालांकि चोर एटीएम को नहीं काट पाए। एटीएम संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बीसवां मील निवासी सत्यनारायण ने बताया कि वह मनी ट्रांसफर, रेलवे टिकट व फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं। उन्होंने दुकान में हिताची फाइनेंस कंपनी का एटीएम लगा रखा है। रात को चोरों ने एटीएम कक्ष की छत तोड़ दी और अंदर घुस गए। चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की। चोरों ने सीसीटीवी के तार काट दिए और सीसीटीवी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो मामले का पता लगा। चोरों ने गैस कटर से एटीएम को नीचे से काटकर नकदी निकालने की कोशिश की थी। हालांकि चोर नकदी नहीं निकाल सके। दुकान में काफी नुकसान पहुंचाया गया है। राई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम से नकदी चोरी की कोशिश की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने जांच की शुरूः पुलिस प्रवक्ता

पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा कि चोरों ने निजी फाइनेंस कंपनी के एटीएम का गैस कटर से काटने की कोशिश करने का मामला सामने आया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!