Edited By Manisha rana, Updated: 25 Nov, 2023 04:41 PM

हिसार जिले के सदर थाना क्षेत्र के दो गांवों में लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। दोनों जगह परिवार शादी में गए थे।
हिसार : हिसार जिले के सदर थाना क्षेत्र के दो गांवों में लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। दोनों जगह परिवार शादी में गए थे। पहला मामला शाहपुर गांव का है जहां से चोर करीब 2 लाख रुपए और 4 से 5 तोले सोना चुरा कर ले गए। वहीं रायपुर गांव में ठेकेदारी का काम करने वाला प्रवीण अपने परिवार के साथ शादी में गया था रात को चोरों द्वारा करीब डेढ लाख रुपए और सोने चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शाहपुर गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता ने बताया कि 23 नवंबर को रात को पूरा परिवार आर्य नगर में शादी में गया था। करीब 2 घंटे बाद वापस आए। घर पर बेड की चादर हटाई हुई मिली, लेकिन चोरी का आभास नहीं हुआ। इसके बाद पूरा परिवार सो गया। सुबह उसकी पत्नी ने आईफोन का चार्जर मांगा तो वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद चोरी का शक हुआ तो घर में रखे गहने और नकदी चेक किया तो उन्हें बैग से करीब 2 लाख रुपए और 4 से 5 तोले सोने के आभूषण गायब मिले।
वहीं रायपुर निवासी ने बताया कि 23 नवंबर को पूरे परिवार के साथ वह अपने मामा की लड़की की शादी में गांव सनियाना गया था। सुबह करीब 9:00 बजे उसके चाचा रोशन का फोन आया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के लोकल टूटे मिले। सामान चेक करने पर अलमारी में रखे गहने व करीब 1 लाख 50 हजार रुपए केश गायब मिला।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)