Edited By Isha, Updated: 29 Nov, 2023 04:09 PM

हरियाणा के अंबाला जिले में एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी के बंद पड़े मकान म से चोर लाखों रुपए के जेवर और 45 हजार रुपए कैश ले उड़े।। वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
अंबाला (अमन): हरियाणा के अंबाला जिले में एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी के बंद पड़े मकान म से चोर लाखों रुपए के जेवर और 45 हजार रुपए कैश ले उड़े।। वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
पावर हाउस रोड बब्याल (महाराणा प्रताप नगर) निवासी एयरफोर्स से रिटायर्ड एफएलटी लेफ्टिनेंट सुरेश पाल राणा ने महेश नगर थाने में शिकायत सौंपी है। राणा ने बताया कि वह 22 नवंबर को अपनी रिश्तेदारी में गया था। वहां से 27 नवंबर की सुबह 8 बजे घर आया।
राणा ने बताया कि मैन गेट का ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर घुसा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। घर से सोने की 2 चैन, सोने की 3 अंगूठी, एक जोड़ी झूमके, 2 घड़ी और 45 हजार रुपए चोरी हुआ मिला। राणा ने बताया कि चोरी चोरी 25-26 नवंबर की रात 1.57 बजे हुई है। महेश नगर थाना पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।