Edited By Manisha rana, Updated: 28 Jan, 2023 02:01 PM

हरियाणा में आए दिन चोरी, स्नेचिंग की वारदातें सामने आ रही है जहां कैथल जिले में फ्रांसवाला रोड स्थित पूर्व सैनिक के घर से चोर हजारों रुपए की नकदी और गहने चुरा कर ले...
कैथल : हरियाणा में आए दिन चोरी, स्नेचिंग की वारदातें सामने आ रही है जहां कैथल जिले में फ्रांसवाला रोड स्थित पूर्व सैनिक के घर से चोर हजारों रुपए की नकदी और गहने चुरा कर ले गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय परिवार बठिंडा में बेटी की शादी करने के लिए गया था। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक फ्रांसवाला रोड स्थित शिव कॉलोनी गली नंबर तीन निवासी बलदेव सिंह ने बताया कि वह पूर्व सैनिक है। उसकी दो लड़कियां व एक लड़का है। उसकी छोटी लड़की गुरप्रीत कौर की शादी बठिंडा शहर में 26 जनवरी को हुई थी। इस दौरान समारोह के चलते पूरा परिवार वहां पर ही था। वह शनिवार सुबह के समय जब परिवार सहित वापस घर लौटे तो घर के मेन गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर सामान चेक किया तो सामान गायब मिला। उन्होंने घर में लगे कैमरों की फुटेज को चेक की, तो मकान में दो चोर घुसते हुए नजर आए। घर के अंदर रखी लोहे की पेटी में 70 हजार रुपए नहीं मिले तथा पत्नी व लड़की गुरप्रीत कौर के कुछ गहने रखे हुए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)