Edited By Manisha rana, Updated: 07 Dec, 2024 07:52 AM

आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां करनाल जिले के निजी पैलेस में मेहमान बनकर आए चोर ने दुल्हन व दूल्हे के जेवर चोरी कर लिए। जबकि दुल्हन का मंगलसूत्र भी बैग में ही था।
करनाल : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां करनाल जिले के निजी पैलेस में मेहमान बनकर आए चोर ने दुल्हन व दूल्हे के जेवर चोरी कर लिए। जबकि दुल्हन का मंगलसूत्र भी बैग में ही था। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
दूल्हे के भाई नरेश पाल ने बताया कि उसकी बहन की शादी थी। स्टेज पर जयमाला का प्रोग्राम चल रहा था। मम्मीअपना बैग सोफे पर छोड़कर फोटो खिचवाने के लिए चली गई। पहले से ही ताक में बैठे युवक ने अपना ब्लेजर सोफे पर डाला और बैग छिपा लिया और मौके से भाग गया। नरेश पाल ने बताया कि बैग में ज्वेलरी थी और कैश था। शगुन के लिफाफे भी उसी बैग में रखे हुए थे। लगभग 10 तोले सोने व चांदी के गहने बैग में थे। लड़के और लड़की वालों के सभी गहने एक ही बैग में रखे हुए थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)