हरियाणा में भूपेंद्र और दीपेंद्र से बड़ा ठग कोई नहीं, गले लगाकर पीठ में चाकू मारने में हैं माहिर:प्रदीप देशवाल
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 29 Sep, 2023 08:09 PM

रोहतक से पूर्व लोकसभा उम्मीदवार एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पहले अपने गिरेबान में झांक कर...
रोहतक/चंडीगढ़: रोहतक से पूर्व लोकसभा उम्मीदवार एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उन्होंने कितने लोगों को ठगा है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों की बेशकीमती जमीन को कौड़ियों के भाव रिलायंस जैसी कई प्राइवेट कंपनियों और बिल्डरों को बेचकर किसानों के साथ सबसे बड़ी ठगी की थी। देशवाल ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थाओं को भी नहीं छोड़ा, एमडीयू रोहतक की बेशकीमती जमीन को ओमेक्स सिटी को रास्ता देने के लिए मुफ्त में लूटा थी और इसके बदले हुड्डा ने ओमेक्स सिटी से मोटा कमीशन लिया होगा।
प्रदीप देशवाल ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व उनके बेटे दीपेन्द्र हुड्डा ने साजिशें रच कर अपनी ही पार्टी के दर्जनों नेताओं की राजनीतिक हत्या करने का काम किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को कंधों पर बैठा कर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया था उन्हीं लोगों को पीठ में खंजर मारने का काम हुड्डा पिता-पुत्र ने किया। देशवाल ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में यह बात सार्वजनिक चर्चा का विषय है की हुड्डा पिता पुत्र गले लगा कर पीठ में खंजर मारने में माहिर है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए स्वर्गीय कृष्ण हुड्डा ने अपनी सीट से इस्तीफा देकर सीट खाली की और भूपेंद्र हुड्डा को अपनी सीट से विधायक बनाया, लेकिन हुड्डा ने अपनी लोकसभा की खाली हुई सीट पर श्रीकृष्ण हुड्डा को चुनाव लड़ाने की बजाय विदेश में बैठे अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को पैराशूट से लेकर लोकसभा चुनाव लड़ा दिया।
प्रदीप देशवाल ने कहा कि इतना ही श्रीकृष्ण हुड्डा के देहांत के बाद उनकी ही खाली सीट से उनके परिवार के सदस्य को चुनाव लड़ाने की बजाय उनकी टिकट कटवाने में सबसे अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि जिस इंसान ने भूपेन्द्र हुड्डा के लिए इतना बड़ा त्याग किया उसी के परिवार को भूपेंद्र हुड्डा ने राजनीति में हाशिये पर पहुंचा दिया।
प्रदीप देशवाल ने कहा कि बादली से पूर्व विधायक नरेश शर्मा, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, स्वर्गीय चतर सिंह राठी, प्रो कुलताज इत्यादि जैसे पता नहीं कितने ऐसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे जो भूपेंद्र हुड्डा की विश्वासघात की राजनीति का शिकार हुए। देशवाल ने आगे कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा की बजाय जब एक दलित का बेटा अशोक तंवर कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बना तो भूपेन्द्र हुड्डा ने उसपर जानलेवा हमला कराया। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा व उसके बेटे दीपेन्द्र हुड्डा की साजिशों से तंग आकर अशोक तंवर को कांग्रेस पार्टी ही छोड़नी पड़ी।
उन्होंने कहा कि ऐसे पता नहीं कितने उदाहरण है,जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुत्र मोह में भूपेंद्र हुड्डा ने खुद के ही सहयोगी व कांग्रेस पार्टी के नेताओं को हाशिए पर पहुंचा दिया। प्रदीप देशवाल ने कहा कि सबसे बड़े ठग का कोई अवार्ड अगर दिया जाए तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके बेटे दीपेन्द्र हुड्डा उसके असली हकदार होंगे क्योंकि राजनीतिक रूप से उनसे बड़ा ठग व गले लगा कर पीठ में चाकू मारने वाला नेता कोई अन्य नहीं है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)
Related Story

हरियाणा में गर्मी दिखा रही रौद्र रूप, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा का ये युवक, जो AUDI में बेच रहा दूध, पहले हार्ले डेविडसन में करता था सप्लाई

हरियाणा में खेतों के सभी रास्तों होंगे पक्के, सरकार की इस योजना का किसानों को मिलेगा लाभ

खुशखबरी! हरियाणा में फसल बुवाई के लिए मिलेगी मुफ्त मशीनें, ऐसे जल्द अप्लाई करें किसान

हरियाणा में 3 दिन लगातार बरसेंगे बादल, आंधी-तूफान की भी चेतावनी...भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

Haryana Water Crisis: हरियाणा में गहराया पानी का संकट, इन जिलों में बढ़ी पेयजल की समस्या

Ambala News: हैप्पी कार्ड लेने के लिए फोन कर रहे रोडवेज कर्मी, लेकिन लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

हरियाणा का एक और जवान Naveen Sheoran शहीद, एक हादसे ने छीन ली जिंदगी

Hisar: अग्रोहा टीले की झाड़ियों में लगी आग, 6 घंटे बाद आग पर काबू

हरियाणा सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जारी की ये एडवाइजरी