Edited By Isha, Updated: 31 Dec, 2024 08:13 AM
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरों ने बड़ी मेहनत मशक्कत कर बैंक में सेंध लगाई, लेकिन अंदर पहुंचकर रुपयों के लालच में इतनी बड़ी बेवकूफी कर डाली कि उनके हाथ सिर्फ कागज ही लगे। इसके बाद प्रिंटर, बैटरी
रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरों ने बड़ी मेहनत मशक्कत कर बैंक में सेंध लगाई, लेकिन अंदर पहुंचकर रुपयों के लालच में इतनी बड़ी बेवकूफी कर डाली कि उनके हाथ सिर्फ कागज ही लगे। इसके बाद प्रिंटर, बैटरी समेत अन्य सामान चोरी कर भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की जांच की, तो सबकी हंसी छूट गई। चोरों ने पासबुक प्रिंट करने की मशीन को एटीएम मशीन समझकर काट डाला, उनके हाथ रुपए नहीं लगे तो भाग निकले।
घटना रेवाडी जिले के कोसली कस्बा स्थित सैंट्रल ऑफ इंडिया की है। बैंक की शाखा में शनिवार रात बदमाशों ने सेंध लगा दी। बदमाश जंगले (खिड़की) को तोड़कर प्रिंटर, बैटरी और dvr आदि सामान चोरी कर ले गए. गनीमत ये रही कि चोर स्ट्रॉन्ग (कैश) रूम में जाने में असफल रहे।
चोरों ने स्ट्रॉन्ग रूम का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन ताला तोड़ नहीं पाए. जिसके बाद चोरों 3 प्रिंटर, 4 बैटरी और CCTV कैमरे की तार काटकर dvr चोरी करके फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो बैंक और पुलिस को सूचना दी गई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।