गुंडागर्दी: सरेआम घर के बाहर युवक को डंडों से पीटा...बलराज हत्याकांड से जुड़ा है मामला

Edited By Isha, Updated: 28 Jun, 2024 05:36 PM

the youth was beaten with sticks outside the house in public

फतेहाबाद में सरेआम गुंडागर्दी की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें कुछ लोग घर के बाहर एक युवक को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीते दिनों बलराज हत्याकांड के बाद एक घ

फतेहाबाद( रमेश कुमार):  फतेहाबाद में सरेआम गुंडागर्दी की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें कुछ लोग घर के बाहर एक युवक को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीते दिनों बलराज हत्याकांड के बाद एक घर में हुई तोडफ़ोड़ के मामले से जुड़ा हुआ है और मकान मालिक तोडफ़ोड़ में उक्त युवक के शामिल होने के संदेह में उक्त युवक को पीट रहा है। 

बता दें कि 15 जून को फतेहाबाद की सतीश कॉलोनी में करेटा कार सवार बलराज उर्फ गोली पर बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। अगले दिन परिजन व लोग क्षुब्ध होकर लाल बत्ती चौक पर जाम लगा कर बैठ गए थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने बलराज उर्फ गोली के एंटी ग्रुप के माने जाने वाले लोगों के घरों पर हमला बोल दिया था। इन्हीं में से एक आरके कॉलोनी निवासी गुलशन जग्गा के घर भी युवकों ने बुलेट बाइक को आग लगाकर जमकर तोड़ फोड़ की थी। 

अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें गुलशन जग्गा के घर के बाहर एक युवक को डंडे से पीटता हुआ देखा जा सकता है। युवक चीख रहा है और उसे पीटा जा रहा है। वीडियो में गुलशन जग्गा व उनका बेटा युवक को पकड़े हुए और दो अन्य युवक डंडों से पीटते हुए दिख रहा है।  माना जा रहा है कि जग्गा को युवक पर संदेह था कि वह तोडफ़ोड़ में शामिल था।

जब इस बाोरे में गुलशन जग्गा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक खुद उनके पास आया और बोला कि वह तोडफ़ोड़ करने वाले युवकों के नाम बता देगा, लेकिन किसी बात पर उनमें झगड़ा हुआ और सिर्फ उससे हाथापाई हुई थी, मारपीट नहीं की गई। वहीं अब तक इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। 

इस बारे में शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह का कहना है कि वीडियो कुछ दिन पुरानी है और वीडियो मामले में कोई शिकायत नहीं आई तो वे खुद अपनी टीम लेकर युवक के घर गए थे। वहां युवक नहीं मिला और युवक की माता ने भी मामले से अनभिज्ञता जाहिर की। इस मामले में कोई शिकायत आएगी तो आगे कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!