हिसार में दोस्तों के साथ खड़ा था युवक; चाकू मारकर की हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Nov, 2024 09:20 PM

the young man was standing with friends in hisar murder by stabbing

युवक अपने तीन-चार दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान 8 से 10 लोगों ने उसे घेर लिया और चाकुओं से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने उसके दोस्त आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार में गुरूवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपने तीन-चार दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान 8 से 10 लोगों ने उसे घेर लिया और चाकुओं व डंडो से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने उसके दोस्त आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद उसके दोस्त वहां से भाग गए। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को हिसार सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

मृतक की पहचान सागर उर्फ बच्ची के रूप में हुई है। मामले की सूचना एचटीएम थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सागर के दोस्त ने बताया कि सागर उर्फ बच्ची आदर्श नगर में रहता था। वह अपने तीन-चार दोस्तों के साथ नलका चौक पर खड़ा था। इसी दौरान अलग-अलग बाइकों पर 8 से 10 युवक धारदार हथियार और डंडे लेकर आए और उस पर हमला कर दिया। सागर के दोस्त भाग गए। लेकिन हमलावरों ने सागर को पकड़ लिया और पेट के नीचे चाकू घोंप दिया। जानकारी के अनुसार मृतक सागर ने दो-तीन साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी और वह मजदूरी करता था। उसका एक छोटा भाई भी है। हमलावरों ने आपसी झगड़े के चलते वारदात को अंजाम दिया है।

फिलहाल मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। हत्या की सूचना मिलते ही मृतक सागर की मां मौके पर पहुंची और बेटे का शव देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसने बताया कि उसका बेटा सुबह उससे पैसे मांग रहा था और उसे काम पर जाना था। आरोपी घटना दोपहर 2:00 बजे की है। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि सागर उर्फ बच्ची अपने चार-पांच दोस्तों के साथ गली में खड़ा था। 

इसी दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर 8 से 10 युवक वहां आए। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद एक युवक घर से लाठी-डंडे लेकर आया और आपस में मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सागर के दोस्त भाग गए जबकि हमलावर सागर को सुनसान जगह पर ले गए और धारदार हथियार से सागर पर हमला कर फरार हो गए।

डीएसपी हरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एचटीएम थाना पुलिस, सीआईए और स्पेशल स्टाफ पुलिस को हमलावरों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वही नागरिक अस्पताल में पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करेगी। जिसके आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!