Edited By vinod kumar, Updated: 24 Jan, 2021 03:59 PM

किसान आंदोलन को देखते हुए यमुनानगर जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम तेजली स्टेडियम से बदलकर पुलिस लाइन में कर दिया है। समारोह में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पिछले कई वर्षों से तेजली...
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): किसान आंदोलन को देखते हुए यमुनानगर जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम तेजली स्टेडियम से बदलकर पुलिस लाइन में कर दिया है। समारोह में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पिछले कई वर्षों से तेजली स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम होता रहा है, लेकिन किसान आंदोलन के चलते अब यह स्थल बदलकर पुलिस लाइन में कर दिया गया है।
इसके लिए रविवार को पुलिस लाइन में फाइनल ड्रेस रिहर्सल हुई। यमुनानगर के उपायुक्त मुकुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने फाइनल रिहर्सल में भाग लिया और कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। सुरक्षा के दृष्टिगत 700 जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने माना कि सुरक्षा के मद्देनजर ही गणतंत्र दिवस समारोह का स्थल बदला गया है।