Edited By Manisha rana, Updated: 01 Dec, 2023 10:53 AM

प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां अंबाला जिले में एक्सीडेंट में आई गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती व्यक्ति ने चौथे दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अंबाला : प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां अंबाला जिले में एक्सीडेंट में आई गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती व्यक्ति ने चौथे दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक जय प्रकाश अंबाला के गांव जफरपुर का रहने वाला था। 26 नवंबर की दोपहर को तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मारी थी। हादसे में उसके साथी अली शेर को भी चोटें आई थी, लेकिन डॉक्टरों ने रात तक इलाज करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया था। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में गांव जफरपुर निवासी अलीशेर ने बताया कि उन्होंने 4-5 पहले यमुनानगर की सढौरा एजेंसी से नई बाइक खरीदी थी, अभी तक उसके डॉक्यूमेंट्स नहीं बने थे। उसी बाइक पर 26 नवंबर को वह उसके गांव के जय प्रकाश के साथ बाइक पर गांव शेरपुर से अपने गांव की तरफ आ रहे थे। बाइक वह चला रहा था और जय प्रकाश पीछे बैठा था। अलीशेर ने बताया कि दोपहर 12 बजे जैसे ही वे गांव इलियासपुर बस स्टैंड के पास पहुंचे तो सढौरा की तरफ से तेज रफ्तार में गाड़ी आई, जिसने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने के कारण हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई। जय प्रकाश के सिर, मुंह व शरीर के कई हिस्सों पर चोटें लगी थी। सिर के अलावा शरीर पर कई जगह गंभीर चोट लगने के कारण जय प्रकाश अस्पताल में ही भर्ती रहा। यहां इलाज के दौरान जय प्रकाश की मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)