Edited By Manisha rana, Updated: 10 Mar, 2023 08:24 AM

शोले फिल्म के धर्मेंद्र की तरह पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बताया जा रहा है कि यमुनानगर जिले की ग्रीन विहार कॉलोनी का मनमोहन ...
यमुनानगर (सुमित) : शोले फिल्म के धर्मेंद्र की तरह पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बताया जा रहा है कि यमुनानगर जिले की ग्रीन विहार कॉलोनी का मनमोहन चाकू हाथे में लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया जो भी उतारने के लिए पास जाता उसे चाकू मारने की धमकी दे रहा था। यह ड्रामा करीब एक घंटे तक चला। टंकी पर चढ़े व्यक्ति को देख पास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी और बड़ी मशक्कत के बाद डायल 112 की टीम ने उसे टंकी से उतारा।
पिछले कुछ समय से चल रहा परेशान
जानकारी के अनुसार मनमोहन निजी रेस्टाेरेंट पर नौकरी करता है और यहां ग्रीन विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। पिछले कुछ समय से वह परिवार की किसी बात की वजह से मानसिक तनाव में है और परेशान चल रहा है। इसीलिए वह शराब के नशे में अपने घर में पानी की टंकी पर चढ़ गया और नीचे कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। हालांकि समय रहते हैं डायल 112 की टीम और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे समझा बुझा कर वहां से उतार लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)