पानीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद, गन प्वाइंट पर एक ही रात में 4 जगहों पर की लूट
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 06 May, 2023 04:27 PM

शहर में हौसला बुलंद बदमाशों ने बीती रात एक के बाद चार लूट की वारदातों को अंजाम दिया। इस दौरान तीन वारदाते मतलौडा थाना क्षेत्र के में की गई।
पानीपत(सचिन): शहर में हौसला बुलंद बदमाशों ने बीती रात एक के बाद गन प्वाइंट पर चार लूट की वारदातों को अंजाम दिया। इस दौरान तीन वारदाते मतलौडा थाना क्षेत्र के में की गई। वहीं बदमाशों ने एक लाख 85 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। उनकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई।
बता दें कि छिछड़ाना गांव स्थित केएसके सुमित फिलिंग स्टेशन पर स्प्लेंडर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर सेल्समैन से 6 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया। वहीं पेट्रोल पंप के मालिक बलवान ने बताया कि पहले बदमाशों ने ढाई सौ का बाइक में पेट्रोल डलवाया। उसके बाद 500 दिए जैसे ही सेल्समैन ढाई सौ रुपये लौटाने लगा तो गन प्वाइंट पर ले लिया और जितने पैसे सेल्समैन के पास थे। सभी लूटकर मौके से फरार हो गए।
वहीं लूट की दूसरी घटना की सूचना मिलते ही मतलौडा थाना पुलिस के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और फिर पुलिस की गाड़ियां पेट्रोल पंप पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की, जहां मौके पर सीआईए टीम भी पहुंची। इसके बाद तीसरी वारदात की बात करें तो आधी रात को मतलौडा फाटक क्रॉस कर रहे सीमेंट के बड़े ट्राले के आगे कार में सवार चार से पांच बदमाशों ने ट्राले के आगे गाड़ी अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने ट्राले के चालक से 3 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया। वह चौथी वारदात इसराना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव प्रढाना स्थित सांगवान पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए एएसआई महावीर ने बताया की दोनों वारदातों को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

Panipat Accident: पानीपत में दर्दनाक हादसा, 2 बाइकों में टक्कर, महिला की मौत, बहु-बेटा गंभीर घायल

Alert: हरियाणा में 4 दिन बारिश का अलर्ट, जानें कब बदलेगा मौसम

लूट वारदात में फरार चल रहे थे बदमाश, मुठभेड़ में पुलिस कर दिया लंगड़ा… 2 अरेस्ट

Hisar में दिनदहाड़े Petrol Pump पर लूट, स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूटे 40 हजार रुपए

Travel Plan:अगर आप घूमने का बना रहे है प्लान तो 4 हिल स्टेशन सबसे बेस्ट, जल्दी से करें चेक

Vinesh Phogat Gets Cash Award: विनेश फौगाट को 4 करोड़ का कैश अवार्ड जारी, अब HSVP देगा प्लॉट

सोनीपत में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, लूट की कई घटनाओं को दे चुका था अंजाम

बहादुरगढ़ में बदमाशों ने ATM लूटने का प्रयास, कैश बॉक्स नहीं खुलने से मंसूबों पर फिरा पानी

बहादुरगढ़ में फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने की लूट, व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार

अपराधी बेखौफ...देर रात दुकान पर आए बदमाश, पिस्तोल की नोंक पर कैश व अन्य सामान लेकर हुए फरार