Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Aug, 2024 09:43 PM
हरियाणा वालों के लिए खुशी का पल जल्द आने वाला है, जब डेली हिसार व हरियाणा के लोग हवाई यात्रा करेंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की नव निर्मित 10 हजार फीट पट्टी पर आज एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का एक विशेष विमान उतरा...
हिसार(विनोद सैनी): हरियाणा वालों के लिए खुशी का पल जल्द आने वाला है, जब डेली हिसार व हरियाणा के लोग हवाई यात्रा करेंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की नव निर्मित 10 हजार फीट पट्टी पर आज एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का एक विशेष विमान उतरा। ये विमान ही तय करेगा कि हिसार एयरपोर्ट पर लगे सभी प्रकार के सपोर्टिंग सिस्टम, जिसमें रडार, एयर कंट्रोल टावर, एयरपोर्ट की अन्य सिग्नल व संचार प्रणाली सही तरीके से काम कर रही हैं या नहीं। इस विमान की सफल लेंडिंग के बाद हिसार के विधायक व स्वास्थ्य और सिविल एविएशन मिनिस्टर डॉ. कमल गुप्ता की आंखों में भी आंसू आ गये। उन्हें अपना सपना पूरा होता नजर आया तो उनकी आंखें छलक गई और उन्होंने कहा कि वह अपनी भावनाओं को शब्दों में बयान नहीं कर सकते।
आपको बता दें कि आज हिसार एयरपोर्ट पर उतरे इस विशेष विमान को फ्लाइट कैलिब्रेशन एयरक्राफ्ट कहते हैं। ये विशेष विमान एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने सितम्बर 2023 में ही अपने फ्लाइट इंस्पेक्शन फ्लीट में शामिल किया था। ये विमान किसी भी कमर्शिलय फ्लाइट से पहले एयरपोर्ट पर सभी सिस्टम की जांच करता है कि सभी सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं।
डीजीसीए की टीम भी हिसार पहुंच चुकी है और 3 दिन तक यहां रहकर एयरपोर्ट का निरीक्षण करेगी। अब उम्मीद जतायी जा रही है कि एक सप्ताह या दस दिन में कमर्शियल फ्लाइट के लिए हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल जायेगा। मंत्री डॉ. गुप्ता ने कहा कि सबसे पहले यहां से अयोध्या के लिए उड़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हिसार में बन रहे 7200 एकड़ इंटिग्रेटिड एविएशन हब में जापान और यूएस की भी इंवेस्टमेंट आने की पूरी संभावनाएं बनी हुई है और भविष्य में ये प्रोजेक्ट सवा लाख नौकरियां पैदा करेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)