Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 21 Nov, 2022 06:19 PM

जगन्नाथ पुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि देश हिंदू राष्ट्र घोषित होनी चाहिए।
सोनीपत(सन्नी मलिक): जगन्नाथ पुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि देश हिंदू राष्ट्र घोषित होनी चाहिए, लेकिन ऐसा युध्द के माध्यम से नहीं होना चाहिए। हमें अपने समाज को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए। उन्होंने गौ हत्या और सड़कों पर घूम रहे गोवंश को लेकर कहा कि जब किसी भी चीज की उपयोगिता खत्म हो जाती है तो वह सड़कों पर ही घूमते है। जैसे की बैलगाड़ी की उपयोगिता खत्म हो गई तो गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं और पाउडर वाला दूध के आ जाने से गाय बूचड़खाने में कट रही है।
बता दें कि स्वामी निश्चलानंद सरस्वती 2 दिन के सोनीपत दौरे पर थे। आज उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी नहीं कहेंगे कि हिंदू राष्ट्र होना चाहिए। क्योंकि वह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन जब लहर चलेगी तो सभी पार्टी के नेता हिंदू राष्ट्र घोषित करने किए के लिए एकजुट हो जाएंगे। उन्होंने आसाराम और राम-रहीम जैसे बलात्कारी बाबाओं और हत्याओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन जैसे संत दिशाहीन तंत्र द्वारा तैयार किए जाते हैं और इन इन्हें जेल में ही जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जो संत धर्म को डंके की चोट पर उठाते हैं। वह कभी जेल नहीं जाते है।
उन्होंने कहा कि जो लोग गौ हत्या करते हैं उनका नाम उजागर होना चाहिए। एक हजार गौशाला में दान देंगे और 1 गाय को मौत के घाट उतार कर एक करोड़ रुपए कमाएंगे। कोई भी सरकार हो वैध और अवैध दोनों तरह के बूचड़खाने बंद होनी चाहिए।
स्वामी निश्चलानंद ने सुप्रीम कोर्ट पर तंज कसते हुए कहा कि गौ रक्षकों को गुंडों का दर्जा दे रखा है,जिससे वह गौ हत्या रुकवाने में नाकाम हो रहे है। युवा पीढ़ी को लेकर निश्चलानंद ने कहा कि हमें अपने बच्चों को वेद और शास्त्रों से अवगत कराना होगा। ताकि वह हिंदू धर्म की परिभाषा को अच्छे से समझ सकें। वहीं उन्होंने कहा कि राजनीति गुंडों की बपौती नहीं है और अच्छे-अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए,जिससे हिंदू धर्म का विकास हो सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)