Edited By Manisha rana, Updated: 12 Oct, 2024 02:23 PM
पानीपत जिले की शुगर मिल के लापता एसडीओ का शव तीसरे दिन शनिवार को बरामद हुआ है। गोताखोरों की टीम ने खुबड़ू झाल से शव बरामद किया है।
पानीपत : पानीपत जिले की शुगर मिल के लापता एसडीओ का शव तीसरे दिन शनिवार को बरामद हुआ है। गोताखोरों की टीम ने खुबड़ू झाल से शव बरामद किया है, जिसके बाद परिजनों ने भी शव की पहचान की। शव को पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
मामले के अनुसार गोहाना रोड स्थित देसवाल चौक से गुरुवार अल सुबह टहलते हुए शुगर मिल एसडीओ प्रदीप राठी लापता हो गए थे। उनकी नहर समेत अन्य जगहों पर तलाश की जा रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था। परिवार के लोगों ने खोज के लिए दिल्ली पैरलल नहर में गोताखोरों को उतारा हुआ था। परिवार के लोगों ने गोहाना रोड व असंध रोड किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस मामले में शुगर मिल कॉलोनी की रहने वाली सुदेश ने थाना मॉडल टाउन में गुरुवार को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि पति पिछले कुछ दिनों से ऑफिस के वर्कलोड के कारण डिप्रेशन में चल रहे थे। उनकी दवा भी चल रही थीं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)