Edited By Nitish Jamwal, Updated: 05 Aug, 2024 04:45 PM
हरियाणा में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं मामला रोहतक से सामने आया है, जहां सोमवार को एक निजी कंपनी के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
रोहतक: हरियाणा में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं मामला रोहतक से सामने आया है, जहां सोमवार को एक निजी कंपनी के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
बता दें कि घटना कलानौर कस्बे के बसाना रोड स्थित एक मकान की है। जहां युवक ने कमरा किराए पर लिया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान महेंद्रगढ़ के कलवाड़ी गांव निवासी कपिल कुमार (25) के रूप में हुई है। कपिल की अभी शादी नहीं हुई थी। वह 3 बहनों का इकलौता भाई था।
पुलिस के अनुसार कपिल ने जिस मकान में रहता था, यहां 6 लोग रहते थे। कपिल के साथ रहने वाला युवक रवि सुबह ही बैंक चला गया था। बाकी लोग शनिवार को घर चले गए थे। सोमवार सुबह जब घर में कोई नहीं था तो कपिल ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
सोमवार सुबह जब कपिल बैंक में नहीं आया तो ब्रांच मैनेजर ने 9 बजकर 40 मिनट पर उसे कॉल की थी। कपिल ने ब्रांच मैनेजर को कहा था कि वह 10 मिनट के अंदर ब्रांच में आ रहा है, लेकिन वह ब्रांच में नहीं पहुंचा। ब्रांच मैनेजर ने कपिल का इंतजार करने के बाद दोबारा उसे कॉल की, लेकिन कपिल ने कॉल नहीं उठाई। इसके बाद ब्रांच मैनेजर ने कपिल के साथ रहने वाले रवि को कहा कि वो जाकर कपिल को अपने साथ ले आए। जब उसका साथी बसाना रोड स्थित मकान पर पहुंचा तो अंदर कपिल ने पंखे से फांसी लगाई हुई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)