नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल, 14 साल की बच्ची से किया था रेप

Edited By Isha, Updated: 27 Dec, 2024 03:41 PM

the accused of raping a minor was sent to jail

पानीपत शहर में किला थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रिश्ते में दादा लगने वाले एक व्यक्ति ने अपनी 14 साल की नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी दादा तांत्रिक विद्या जानता है और उसने पोती को कहा कि वह इस विद्या से उसके बीमार

पानीपत: पानीपत शहर में किला थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रिश्ते में दादा लगने वाले एक व्यक्ति ने अपनी 14 साल की नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी दादा तांत्रिक विद्या जानता है और उसने पोती को कहा कि वह इस विद्या से उसके बीमार पिता को ठीक कर देगा। नाबालिग तीन माह की गर्भवती हुई तो दुष्कर्म करने के मामले का खुलासा हुआ और उसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी तांत्रिक दादा के खिलाफ मामला दर्ज करके बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 जानकारी के अनुसार यह मामला किला थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का है। एक 42 वर्षीय व्यक्ति पानीपत के एक गांव में बेटे के घर गया था और वहां से उसकी 14 वर्षीय बड़ी बेटी को अपने साथ पानीपत शहर ले आया। आरोपी दादा लडकी को बहाने से किला थाना की एक कॉलोनी में किराये के कमरे में ले गया और वहां पर लड़की के साथ कई बार रेप किया गया। डरी हुई नाबालिग ने इस बारे में किसी को नहीं बताया।  जब लड़की की तबीयत खराब रहने लगी तो घरवाले उसे अस्पताल लेकर गए जांच में बच्ची के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। उसके बाद ही आरोपी राजेश के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई।  इस सिलसिले में किला थाना प्रभारी एसआई सुरेश ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!