चुनावी थकान उतारने के लिए अब सैर-सपाटे पर जाएंगे Teachers ,  सरकार देगी मिलेगा 1 महीने का वेतन

Edited By Isha, Updated: 26 Apr, 2024 07:20 PM

teachers will now go on field trips to relieve election fatigue

सरकारी स्कूलों के गुरुजी और गैर शैक्षणिक कर्मचारी अब गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ सैर सपाटे पर जा सकेंगे। शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2020 से 2023 और 2024 से 2027 के ब्लाक ई

चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी) : सरकारी स्कूलों के गुरुजी और गैर शैक्षणिक कर्मचारी अब गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ सैर सपाटे पर जा सकेंगे। शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2020 से 2023 और 2024 से 2027 के ब्लाक ईयर के अंतर्गत लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) के लिए 88 करोड़ 64 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। शिक्षकों के लिए सबसे अधिक एलटीसी राशि हिसार तो सबसे कम मेवात जिले को दी गई है। प्रशासनिक स्टाफ के लिए प्रत्येक जिले को पांच लाख रुपये मिले हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक शिक्षक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को हर चार साल बाद घूमने-फिरने के लिए एलटीसी के रूप में एक महीने का वेतन दिया जाता है। विभाग की ओर से बजट जारी करने के साथ ही निर्देश दिया गया है कि एलटीसी बजट को चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक खर्च कर लिया जाए। शिक्षकों के लिए जहां 87 करोड़ 54 लाख रुपये जारी किए गए हैं, वहीं प्रशासनिक स्टाफ के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये दिए गए हैं।

वर्तमान में अधिकतर शिक्षक लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में व्यस्त हैं। प्रदेश में 25 मई को मतदान होगा और चार जून को नतीजे आएंगे।इसी दौरान स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हो जाएंगे जिसके बाद शिक्षकों को थकान उतारने के लिए आउटिंग पर जाने का बढ़िया मौका मिलेगा। जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से यह राशि दी जाएगी। वहीं, एलटीसी का बजट जारी होने के बाद शिक्षकों ने भी अभी से गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है। अब शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में बिल बनाकर ट्रेजरी में जमा करेंगे, जिसके बाद राशि जारी होगी।
 

जिला जारी राशि (रुपये में)
हिसार 6.91 करोड़
सोनीपत 5.50 करोड़
भिवानी 5.39 करोड़
जींद 5.04 करोड़
करनाल 4.93 करोड़
गुरुग्राम 5.07 करोड़
रोहतक 4.07 करोड़
झज्जर 4.02 करोड़
सिरसा 4.18 करोड़
कैथल 4.11 करोड़
रेवाड़ी 3.89 करोड़
कुरुक्षेत्र 3.78 करोड़
नारनौल 3.95 करोड़
पानीपत 3.79 करोड़
अंबाला 3.45 करोड़
फतेहाबाद 3.58 करोड़
फरीदाबाद 3.46 करोड़
यमुनानगर 2.94 करोड़
चरखी दादरी 2  2.44 करोड़
पलवल 2.41 करोड़
पंचकूला 2.49 करोड़
मेवात 2.14 करोड़

 

​​जेबीटी शिक्षकों और सीएंडवी शिक्षकाें की पदोन्नति के लिए फिर मांगे नाम

जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) और कला (सीएंडवी) शिक्षकाें की ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) पद पर पदोन्नति के लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय ने फिर से नाम मांगें हैं। इससे पहले भी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से 31 जनवरी तक पदोन्नति के लिए शिक्षकों के नाम मांगे गए थे, लेकिन डीईईओ द्वारा भेजी रिपोर्ट में काफी खामियां हैं। इसलिए शिक्षा निदेशालय ने फिर से पदोन्नति के पात्र शिक्षकों की सूची मांगी है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि अगर कोई शिक्षक पदोन्नति नहीं लेना चाहता है तो उससे लिखित में लिया जाए ताकि भविष्य में कोई कानूनी पचड़ा न फंसे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!