Edited By Isha, Updated: 25 Dec, 2024 03:25 PM
सेक्टर 23 में रहने वाले एक दंपती के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पिटाई करने का आरोप घर के ही सदस्यों पर लगा है, जिनमें दंपती का बेटा, मां व दो बहनें शामिल है। व्यक्ति को घर से बाहर रास्ता रोककर पीटा गया।
सोनीपत: सेक्टर 23 में रहने वाले एक दंपती के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पिटाई करने का आरोप घर के ही सदस्यों पर लगा है, जिनमें दंपती का बेटा, मां व दो बहनें शामिल है। व्यक्ति को घर से बाहर रास्ता रोककर पीटा गया। वहीं उसकी पत्नी के साथ घर पर मारपीट की गई। मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।
झगड़े की वजह क्या है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। सिटी थाना सोनीपत के एसआई अमित के अनुसार डायल 112 से थाना में सूचना प्राप्त हुई कि सुनील निवासी सेक्टर 23 के साथ मारपीट हुई है। सुनील ने पुलिस को वारदात को लेकर शिकायत दी है। आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
सोनीपत के सेक्टर 23 में रहने वाले सुनील कुमार ने सिटी थाना में दी शिकायत में बताया कि वह आईटीआई गोहाना में टीचर है। वह शाम को करीब साढ़े 6 बजे रायल गार्डन ककरोई रोड से पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान स्विफ्ट व पंच दो गाड़ियां उसके सामने आकर रुकी। इन कारों से उसका बेटा हर्ष, मेरी मां अंगूरी, बहनें पूजा व पूनम और जीजा राजेश व सौरभ और उसकी बहन का पति अनिल डंडे लेकर उतरे। सुनील ने बताया कि इन सभी ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे बुरी तरह से पिटने लगे। इसके बाद वे सभी अपनी कारों में सवार होकर भाग गए।