स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचकर CM खट्टर ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से की मुलाकात की, लिया आशीर्वाद

Edited By Manisha rana, Updated: 11 Sep, 2023 04:35 PM

swami satsang beas cm khattar met baba gurinder singh dhillon

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास (अमृतसर) पहुंचकर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने डेरे का दौरा भी किया। मनोहर लाल ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास सही मायने...

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास (अमृतसर) पहुंचकर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने डेरे का दौरा भी किया। मनोहर लाल ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास सही मायने में एकात्म मानववाद के सिद्धांत को चरितार्थ कर रहा है। उनके द्वारा समाज के प्रति सेवा भाव से किए जा रहे कार्य अति सराहनीय हैं। 

आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास (अमृतसर) पहुंचकर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से मुलाक़ात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में संत-महापुरुषों का अतुलनीय योगदान हमेशा से ही रहा है और राधा स्वामी सत्संग स्थल द्वारा समाज सेवा में किए जा रहे असाधारण… pic.twitter.com/B9S6E9fZIe

— Manohar Lal (@mlkhattar) September 11, 2023


मुख्यमंत्री डेरे में रखी जा रही सफाई व्यवस्था को देखकर दंग रह गए और कहा कि यह संस्था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान  के विजन से भी एक कदम आगे बढ़ कर कार्य कर रही है जो मानवता के प्रति सच्ची सेवा है। मुख्यमंत्री ने पुस्तकालय का भी दौरा किया। उन्होंने सुझाव दिया कि इस पुस्कालय में ऐसे साहित्य की किताबों का भी समावेश होना चाहिए, जो समाज को एकसूत्र में पिरोने का कार्य करें और एकात्म मानववाद का दर्शन कराए। 

PunjabKesari

प्राचीन काल से ही संत-महापुरुषों का रहा है अतुलनीय योगदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत वर्ष ऋषि-मुनियों, पीर-पैगम्बरों की धरा है और प्राचीन समय से ही समाज मंर फैली कुरीतियों को दूर करने में संत-महापुरुषों का अतुल्य योगदान रहा है। राधा स्वामी सत्संग स्थल द्वारा समाज सेवा में किए जा रहे असाधारण कार्य बेहद सराहनीय हैं। हरियाणा के सिरसा जिले के सिकंदरपुर  गांव में भी राधा स्वामी सत्संग ब्यास का विस्तृत स्थल है। 

PunjabKesari

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने महापुरूषों की शिक्षाओं को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रचार-प्रसार योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि हमने 2014 में सत्ता सम्भालते ही प्रदेश में सामाजिक समरस्ता का संदेश देने की शुरुआत की थी और संत-महापुरूषों की जयंतियां सरकारी स्तर पर मनाने की पहल की, जो पूरे देश में अपनी तरह की एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए नशा मुक्त हरियाणा बनाने के अभियान में भी सरकार ने संत-महापुरूषों का सहयोग लेने की पहल की है। 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास (आरएसएसबी) अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ एक धार्मिक संगठन है, जो मौलिक आध्यात्मिक विश्वासों द्वारा निर्देशित है। इस संस्था की स्थापना 1891 में भारत में हुई और धीरे-धीरे इसका फैलाव अन्य देशों में भी हुआ। आज यह दुनियाभर के 90 से अधिक देशों में बैठकें आयोजित करता है। यह एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो समाज की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास की शिक्षाओं का केंद्र यह है कि मानव जीवन का एक आध्यात्मिक उद्देश्य है - हम सभी में निवास करने वाले ईश्वर की दिव्यता का अनुभव करना है। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!