Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Jan, 2025 05:17 PM
चरखी दादरी में बीते रविवार को कार की टक्कर से स्कूटी सवार ओलंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी व मामा की मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : चरखी दादरी में बीते रविवार को कार की टक्कर से स्कूटी सवार ओलंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी व मामा की मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं मनु की माता सुमेधा भाकर ने अपने भतीजा के साथ एसपी से मुलाकात कर सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए मामले में ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है।
इस मामले में एसपी द्वारा एएसपी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करते हुए कार चालक की पहचान करके उसके काबू किया है। उससे पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हादसे का सीसीटीवी आया सामने
बीते रविवार 19 जनवरी को दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ बाइपास पर एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। हादसो में स्कूटी सवार मुन भाकर की नानी सावित्री देवी व मामा युद्धवीर की मौत हो गई थी। पुलिस ने युद्धवीर के बेटे सतपाल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की थी। वहीं सड़क हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसके बाद से परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है।
सुमेधा ने की ठोस कार्रवाई की मांग
मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने अपनी मां सावित्री देवी व भाई युद्धवीर की मौत के बाद से वह अपने मायके गांव कलाली में है, और परिवार को संभाल रही है। उन्होंने कहा कि कुछ सीसीटीवी की वीडियो सामने आए हैं। जिनमें ये महज एक हादसा न होकर हत्या की आशंका लग रही है। सुमेधा ने बताया कि इस मामले में मनु ने एसपी से फोन पर बात की है। वहीं मैने अपने भतीजे के साथ एसपी से मिलकर सीसीटीवी के साथ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
गहनता से होनी चाहिए जांच- सतपाल
मृतक युद्धवीर के बेटे व शिकायतकर्ता सतपाल ने बताया कि कार चालक ने जानबुझकर टक्कर मारी गई है। इस मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। जो हमने अभी कर सीसीटीवी वीडियो देखे हैं उनमें महज हादसा तो नहीं लग रहा है। इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।
एक आरोपी काबू, पूछताछ जारी
सिटी पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं जिसके आधार पर कार चालक की पहचान हुई है। एसपी द्वारा एसआईटी गठित कर एएसपी दिव्यांशु सिंगला को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी गांव पिचौपा कलां निवासी विजय कुमार को काबू करते हुए पूछताछ जारी की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)