पंजाबी एक्टर दीप सिद्दू की पहली बरसी मनाने आए उसके समर्थकों ने लगाए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, FIR दर्ज

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 16 Feb, 2023 03:26 PM

supporters of deep siddu raised slogans of khalistan zindabad

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की पहली बरसी मनाने पहुंचे उसके समर्थकों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है...

सोनीपत (सन्नी मलिक) : पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की पहली बरसी मनाने पहुंचे उसके समर्थकों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को पंजाब से उसके समर्थक उसकी बरसी मनाने केएमपी पर पहुंचे जहां उन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

बता दें कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर पिछले साल 15 जनवरी को पंजाबी एक्टर दीप सिद्धु की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी जबकि उसकी महिला साथी बाल-बाल बच गई थी। किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी के दिन जब किसान दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च कर रहे थे तब किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे दीप सिद्धू ने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहरा दिया था। जिसके बाद वह सुर्खियों में आया। उस वक्त उसपर खालिस्तानी होने के बड़े आरोप लगे थे। किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद जब वह अपनी एक महिला साथी के साथ गुरुग्राम से सोनीपत की तरफ आ रहा था तब कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर उसकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी और उसकी महिला साथी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। कल उसके समर्थक जोकि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ग्रुप के बताए जा रहे थे वह घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर उसकी आत्मा की शांति के लिए अरदास लगाई गई। जिसके बाद उन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पुलिस मे कहा...

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि बुधवार को दीप सिद्धु के समर्थक उसकी पहली बरसी मनाने केएमपी पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इससे आपसी भाईचारा और सौहार्द खराब होता है, तो सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए उसके आधार पर हमने 10 नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!