Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Aug, 2025 04:53 PM

भाजपा से दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि हरियाणा बनने के बाद पहली बार 15वीं विधानसभा में मजबूत विपक्ष बना है। बावजूद इसके एक साल होने के बाद भी कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष का नेता नहीं बना पाई है।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : भाजपा से दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि हरियाणा बनने के बाद पहली बार 15वीं विधानसभा में मजबूत विपक्ष बना है। बावजूद इसके एक साल होने के बाद भी कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष का नेता नहीं बना पाई है। 15वीं विधानसभा में पहली बार ऐसा होगा जब बिना नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा सत्र तीसरी बार चलेगा। पार्टी संगठन नहीं बनने के सवाल पर विधायक ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा व उसके सांसद बेटा दीपेंद्र हुड्डा ही इस बारे सही जवाब देंगे।
विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस का ना संगठन और ना ही नेता प्रतिपक्ष बना है, ऐसे में उनकी नाकामी का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा सरकार में काम नहीं करवाने के सवाल पर कहा कि काम नहीं होते तो हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार कैसे बनती। विपक्ष अपनी कारगुजारियों को छिपाने के लिए काम नहीं होने का आरोप लगा रहा है। उन्होनें कहा कि अब तक हरियाणा में कांग्रेस का संगठन नहीं बनना फेलियर है, जबकि भाजपा ने अपना मजबूत संगठन खड़ा कर दिया है।
विधायक सुनील सांगवान ने कस्बा बौंद कलां के रेस्ट हाउस में समाधान शिविर लगाते हुए जन समस्याएं सुनी। साथ ही मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निदान बारे निर्देश दिए। समाधान शिविर में बिजली, पानी, जलभराव सहित अनेक समस्याएं लेकर लोग पहुंचे। जिसका कुछ शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया वहीं अधिकारियों ने आगामी दिनों में समाधान का आश्वासन दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)