Edited By Manisha rana, Updated: 19 Jan, 2025 01:29 PM
सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर राई थाने के सामने आज गौरक्षा दल के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर राई थाने के सामने आज गौरक्षा दल के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल गौरक्षा दल के सदस्यों ने ट्रक को रुकवाया था, जिसमें गोवंश की खाल मिलने के बाद सभी सदस्य भड़क गए और कहा कि गाड़ी में गोवंश की खाल कहा से आई और कैसे आई, इसकी जांच हो। वहीं राई थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-44 से एक बड़ा ट्रक पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहा था। गौरक्षा दल के सदस्यों को शक हुआ और ट्रक को रुकवाया। जब जांच की गई तो ट्रक में गोवंश की खाल मिलने पर सभी सदस्य भड़क गए और राई थाने के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया। गौरक्षा दल के सदस्यों का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी। गौवंश की खाल कहां से आई और कहां पर ले जाई जा रही थी। वहीं मामले में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर अजमेर ने बताया कि जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)