Edited By Isha, Updated: 06 May, 2023 09:01 AM

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पोक्सो एक्ट में पकड़ी गई बाइक को छोडऩे की एवज में जुलाना थाना के सब इंस्पेक्टर को जींद कोर्ट के बाहर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पाजूकलां गांव निवासी मलखान
जींद (अमनदीप): एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पोक्सो एक्ट में पकड़ी गई बाइक को छोडऩे की एवज में जुलाना थाना के सब इंस्पेक्टर को जींद कोर्ट के बाहर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पाजूकलां गांव निवासी मलखान में एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि जुलाना थाना पुलिस ने उसकी बाइक को पोक्सो एक्ट में प्रयोग होने के मामले में पकड़ा था, जो थाने में खड़ी हुई है।
बाइक को छोडऩे की एवज में थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर महेश 20 हजार रुपये मांग रहा है। जिसमें से वह 10 हजार पहले ले चुका है और अब 10 हजार की ओर मांग कर रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 के 20 नोट राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवा तथा पाउडर लगा कर दिए। संपर्क साधने पर सब इंस्पेक्टर महेश ने शिकायतकर्ता को कोर्ट के बाहर नर्सरी के नजदीक बुला लिया। शिकायतकर्ता द्वारा सब इंस्पेक्टर महेश को राशि दिए जाने के साथ ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे काबू कर लिया और उसके कब्जे से रिश्वत राशि को बरामद कर लिया।