कर्ण प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 'स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलैक्शन' के अभियान का रिकॉर्ड बना

Edited By Isha, Updated: 07 Jan, 2026 05:00 PM

students for one nation one election  campaign led by karan pratap singh

एक राष्ट्र-एक चुनाव' के हस्ताक्षर अभियान ने आज आईसीएस संस्थान के प्रदेश भर में 80 से ज्यादा कोचिंग सेंटरों पर स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलैक्शन के प्रदेश प्रमुख कर्ण प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन

चंडीगढ(चन्द्र शेखर धरणी): 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के हस्ताक्षर अभियान ने आज आईसीएस संस्थान के प्रदेश भर में 80 से ज्यादा कोचिंग सेंटरों पर स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलैक्शन के प्रदेश प्रमुख कर्ण प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन अभियान का रिकॉर्ड बना जिसमें प्रदेश के सवा लाख युवाओं ने हिस्सा लिया और एक देश एक चुनाव पर वक्ताओं को सुना‌।बता दें कि एक देश एक चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत पूरे देश में पंचायत से पार्लियामेंट तक के चुनाव एक बार में ही सम्पन्न करवाने पर विचार किया जा रहा है। आज के इस ऑनलाइन अभियान में स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलैक्शन हस्ताक्षर अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख परीक्षित डागर एवं अभियान के प्रदेश प्रमुख कर्ण प्रताप सिंह ने छात्रों को एक देश एक चुनाव के महत्व के बारे में बताया और इसके माध्यम से राष्ट्र को होने वाले फायदों पर संबोधित किया।

कर्ण प्रताप सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 1960 से पहले लोकसभा और सभी को विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे जिससे देश के संसाधनों एवं समय की बचत होती थी परंतु 1960 में उत्तर प्रदेश में अल्पमत की सरकार होने के कारण सरकार गिर जाने के कारण यह सिलसिला टूट गया और आज हालत यह है कि हमारे देश में हर समय कहीं न कहीं, कोई न कोई चुनाव चलते रहते हैं जिससे इन चुनावों पर व्यय के साथ-साथ, जनशक्ति एवं सुरक्षाबलों की तैनाती एक बड़ी चुनौती होती है।

 उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश में एक साथ सभी चुनाव सम्पन्न हो जाएं तो इन संसाधनों का उपयोग देश के गरीब लोगों के उत्थान में किया जा सकता है जिससे देश के विकास को गति मिलेगी और व्यवस्थाएँ सुचारू रुप से चलेंगी‌।

इस अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख परीक्षित डागर ने अपने संबोधन में बताया कि हमारे देश के चुनाव विश्व के सबसे मंहगे चुनावों में से एक हैं और हम इस अतिरिक्त बोझ को एक देश एक चुनाव से हटा सकते हैं, उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि छात्रों को बढ़-चढ़कर एक देश एक चुनाव का समर्थन करना चाहिए ताकि हम देश में हर समय चलते रहने वाले चुनावों से बचें और इन बहुमूल्य संसाधनों का सही उपयोग कर सकें। आज के इस ऑनलाइन अभियान में प्रदेश भर से सवा लाख से अधिक युवा जुड़े हुए थे और इस संख्या के साथ इस अभियान ने यह एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलैक्शन हस्ताक्षर अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख परीक्षित डागर, प्रदेश प्रमुख कर्ण प्रताप सिंह के अलावा आईसीएस संस्थान के परिमल कुमार के साथ-साथ अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!