Edited By Mohammad Kumail, Updated: 29 Nov, 2023 04:15 PM

रिश्तेदार के पेट्रोल पंप का उधार के पैसे मांगने गया एक 11वीं कक्षा के छात्र को कुछ लोगों द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है...
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : रिश्तेदार के पेट्रोल पंप का उधार के पैसे मांगने गया एक 11वीं कक्षा के छात्र को कुछ लोगों द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है। कमरे में हमलावरों द्वारा जहां छात्र को प्लास्टिक के पाइपों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया, वहीं गुदा में बीयर की बोतल भी घुसाने का आरोप है। किसी तरह छात्र को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राधमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। हमले को लेकर परिजनों ने एसपी से मिलकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि तीन दिन पहले गांव मानकावास निवासी 11वीं कक्षा का छात्र अपने रिश्तेदार के पेट्रोल पंप पर किसी कार्य के लिए गया था। रिश्तेदार ने छात्र को गांव में उधार के पैसे लेने भेज दिया। छात्र जब गांव में उधार के पैसे लेने गया तो कुछ लोगों ने उसे कमरे में बंधक बनाते हुए मारपीट शुरू कर दी। वह चिल्लाता रहा और हमलावरों द्वारा उसे बिजली का करंट लगाते रहे। आरोप है कि छात्र की गुदा में बीयर की बोतल भी घुसाई गई। किसी तरह परिजनों को जानकारी मिली तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने एसपी नितिका गहलोत के समक्ष हमलावरों द्वारा छात्र की नग्न विडियो बनाने व धमकियां देने का भी आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
वहीं डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही सदर थाना पुलिस ने कई धाराओं के तहत गांव मानकावास निवासी पवन, प्रवीण, छोटूराम व पिल्लु के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें फील्ड में हैं और गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)