Edited By Manisha rana, Updated: 11 Nov, 2024 10:32 AM
हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला रोहतक जिले से सामने आया जहां गांव निड़ाना निवासी चरखी दादरी के नहरी विभाग में लगे स्टोरकीपर की गांव के ही लोगों ने चाकूओं से हमला कर हत्या कर दी।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला रोहतक जिले से सामने आया जहां गांव निड़ाना निवासी चरखी दादरी के नहरी विभाग में लगे स्टोरकीपर की गांव के ही लोगों ने चाकूओं से हमला कर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए। आरोपियों ने पहले हुए झगड़े की रंजिश रखते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुट गई।
मृतक की पहचान रोहतक के गांव निड़ाना निवासी करीब 36 वर्षीय दिनेश के रुप में हुई है। मृतक दो बच्चों का पिता था। आरोपियों ने नहरी विभाग के स्टोरकीपर का गांव में ही रास्ता रोक लिया। वहीं घेरकर हमला किया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर करीब 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं चरखी दादरी जिले में नहरी विभाग में बेलदार से पदोन्नत स्टोरकीपर पद पर पदोन्नत हो रखा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)