जेजेपी व्यापार सेल के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मित्तल ने ज्वाइन की कांग्रेस, समालखा से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

Edited By Saurabh Pal, Updated: 16 Jul, 2024 10:03 PM

state president of jjp business cell suresh mittal joined congress

जन नायक जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बड़ा झटका लगा है। जेजेपी व्यापार सेल के प्रदेश अध्यक्ष और पानीपत शहर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सुरेश मित्तल ने जेजेपी को अलविदा कह दिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने मंगलवार को कांग्रेस का दामन...

पानीपत(सचिन शर्मा): जन नायक जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बड़ा झटका लगा है। जेजेपी व्यापार सेल के प्रदेश अध्यक्ष और पानीपत शहर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सुरेश मित्तल ने जेजेपी को अलविदा कह दिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने मंगलवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। सुरेश मित्तल ने पंजाब केसरी से पार्टी छोड़ने कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि जेजेपी में मान सम्मान नहीं मिला, हमेशा अनदेखी हुई। इसलिए मेरी टीम के सदस्यों ने पार्टी छोड़ने के लिए कहा। 

वहीं मित्तल ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कहा जेजेपी से बेहतर पार्टी इनेलो है। उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला मेरे राजनीतिक गुरू हैं, अगर ओपी चौटाला राजनीतिक में पहले की तरह एक्टिव होते तो वह आज इनेलो में भी जा सकते थे। बता दें कि इससे पहले सुरेश मित्तल इनेलो में काफी समय तक एक्टिव रहे। 

इसके साथ ही मित्तल ने कहा कि अब हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आ रही है। हालांकि उन्होंने इस दौरान पानीपत की समालखा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। वहीं भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सुरेश मित्तल ने कहा कि मनोहर सरकार में काफी गलत फैसले हुए। इसलिए अब मुख्यमंत्री नायब सैनी उनके किए गए फैंसलों को पलट रहे हैं. 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!