Edited By Mohammad Kumail, Updated: 11 Nov, 2023 07:11 PM

शहर में 4 दिन पहले हुए फोटोग्राफर मोहनलाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है...
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : शहर में 4 दिन पहले हुए फोटोग्राफर मोहनलाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही दामाद रामजस ने शूटर के जरिए करवाई थी। रामजस सशस्त्र सीमा बल (SSB) का जवान है। शूटर दीपक को CIA की टीम ने राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। साथ ही आरोपी रामजस की तलाश भी की जा रही है।
रेवाड़ी जिले के गांव ढाणी सुंदरोज निवासी मोहनलाल (44) फिलहाल शहर के यादव नगर में परिवार के साथ रह रहा था। उसने घर के पास ही फोटो स्टूडियो खोला हुआ था। 7 नवंबर की देर शाम उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसी रात उसकी डेडबॉडी गांव कालूवास के फ्लाईओवर के नीचे पड़ी मिली थी। शरीर पर 2 गोलियां लगी हुई थी, जिसमें एक गोली उसकी छाती से आरपार हो गई।
दामाद ने 3 लाख में मर्डर का सौदा किया
DSP संजीव बल्हारा के मुताबिक, पोस्टमार्टम के दौरान 2 गोलियां लगी होने के बाद इस पूरे मामले की जांच SP दीपक सहारण ने CIA-1 इंचार्ज सुमेर सिंह की टीम को सौंपी थी। सुमर सिंह की टीम ने जांच को आगे बढ़ाया तो एक क्लू हाथ लग गया। पुलिस को पता चला कि मोहनलाल की बेटी पति के साथ विवाद के चलते उसके घर पर काफी समय से रह रही है।
शूटर ने गोली मारी
जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि जिला अलवर के गांव इसरोदा निवासी दीपक की इस केस में भूमिका हो सकती है। पुलिस ने दीपक की लोकेशन ट्रैक कर उसे राजस्थान के भिवाड़ी से दबोच लिया। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने मोहनलाल की हत्या की बात कबूल की।
साथ ही एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसकी मोहनलाल से कोई दुश्मनी नहीं थी, बल्कि मोहनलाल के दामाद रामजस ने उसे 3 लाख रुपए का लालच देकर ये हत्या कराई है। पुलिस ने इस मामले में रामजस को भी नामजद किया।
हत्या के पीछे की वजह रामजस और उसकी पत्नी के बीच विवाद सामने आया है। आरोपी रामजस भी गांव इसरोदा का रहने वाला है और फिलहाल सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कार्यरत है। पुलिस की टीमें आरोपी रामजस की तलाश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी दीपक यादव का भी क्राइम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)