Edited By Saurabh Pal, Updated: 05 Sep, 2023 05:34 PM

बीते दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम सिटी में मंगलवार को कार फ़्री डे की घोषणा की थी। ये घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा करनाल में साइक्लोथान यात्रा के दौरान की गई थी। जिसका जिले में आज असर देखने को मिला। जब जिला उपायुक्त अनीश के साथ एसपी शशांक...
करनालः बीते दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम सिटी में मंगलवार को कार फ़्री डे की घोषणा की थी। ये घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा करनाल में साइक्लोथान यात्रा के दौरान की गई थी। जिसका जिले में आज असर देखने को मिला। जब जिला उपायुक्त अनीश के साथ एसपी शशांक कुमार खुद पैदल चलकर सचिवालय में अपने कार्यालय तक पहुंचे। इसके अलावा एसडीएम भी साइकिल पर सवार होकर अपने कार्यालय पहुंचे।
डीसी अनीश यादव ने कहा शहर में दिन प्रतिदिन ट्रैफिक ज्यादा बढ़ रहा है, लोगों को ट्रैफिक की समस्याओं से दोचार होना पड़ता है। कारें जब सड़कों पर चलती हैं तो वह सड़कों का ज्यादा एरिया कवर करती हैं। जबकी कार में एक व्यक्ति सवार होता है, जिस कारण ट्रैफिक की समस्या बन जाती है। अगर लोग अपनी दिनचर्या में साइकिल या पैदल चलेगे तो ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। जिला उपायुक्त अनीश यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शुरुआत में कम से कम शहर में लोग कार का इस्तेमाल करें। लोग अपनी मर्जी से इसे अपनी दिनचर्या बनाएं। लोगों के सहयोग से ही कार फ्री डे सफल बनेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)