लॉरेंस गैंग के लिए पासपोर्ट बनाने वाले 2 आरोपी किए गिरफ्तार, ऐेसे किए गए काबू

Edited By Isha, Updated: 11 Jan, 2025 06:39 PM

sonipat team arrested 2 accused

स्पेशल टास्क फोर्स सोनीपत की टीम ने लॉरेंस गैंग के सदस्यों के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। सोनीपत एसटीएफ की टीम ने दो अलग-अलग जगह छापेमारी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एक आरोपी

सोनीपत: स्पेशल टास्क फोर्स सोनीपत की टीम ने लॉरेंस गैंग के सदस्यों के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। सोनीपत एसटीएफ की टीम ने दो अलग-अलग जगह छापेमारी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एक आरोपी बिजेंद्र जैन को दिल्ली के शाहदरा से और दूसरे आरोपी सनी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी बिजेंद्र दिल्ली में सीएसी सेंटर चलाता है।

वह साथ ही पासपोर्ट तैयार करवाने का कार्यालय चलाता था। यूपी का रहने वाला आरोपी सन्नी फर्जी दस्तावेज तैयार करने का माहिर रहा है और बिजेंद्र ने सन्नी द्वारा तैयार फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही अंकित नरवाल का पासपोर्ट तैयार किया था। स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी इंदीवर ने बताया दोनों आरोपियों के फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार किए गए थे। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।

 लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल पर फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। बरोदा विधानसभा क्षेत्र के कथूरा गांव के अंकित नरवाल ने दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई का सदस्य है और आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चार मामले दर्ज हैं।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!